उत्तर प्रदेशः UP के जिले औरैया में एक डीसीएम व ट्रक में टक्कर हो गयी है जिससे घटनास्थल पर 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गयी है। प्रवासी मजदूर ट्रक में सवार थे। एक्सीडेंट में 24 लोगों की मौत के अतिरिक्त 22 घायल हैं और 21 की हालत गंभीर है। घायलों की सैफई पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। सैफई पीजीआई की चीफ मेडिल अफसस ने बताया कि 15 लोंगो की हालत नाजुक बनी हुयी है।
24 people were brought dead, 22 have been admitted & 15 who were critically injured have been referred to Saifai PGI. They were going to Bihar & Jharkhand from Rajasthan: Archana Srivastava, Chief Medical Officer (CMO) Auraiya https://t.co/YKsoS6Jit6 pic.twitter.com/W9FZKYvjHl
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया, घटना सुबह 3ः30 मिनट की है। पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुयी है। ज्यादातर प्रवासी पश्चिम बंगाल, बिहार,और झारखंड से थे। ऐसी जानकारी औरैया के डीएम अभिषेक सिहं ने दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी अपने ट्वीट में 3ः00 से 3ः30 के समय का जिक्र किया है।
Labourers accident took place in Auraiya district’s Mihauli area between 3.00 am and 3.30 am: UP Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2020
आप को बता दें कि, लगभग 50 प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रेलर ट्रक राजस्थान से आ रहा था। जबकि डीसीएम वैन दिल्ली से आ रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नींद में था। जिसकी वजह से उससे यह हादसा हो गया।
Trailer truck, carrying around 50 migrant labourers, was coming from Rajasthan when it collided with DCM van coming from Delhi: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2020
UP के सीएम योदी आदित्यनाथ ने आनफान में प्रत्यक्ष रुप से गायलों को तुरंत इलाज के निर्देश जारी कर दिये हैं। साथ ही कानपुर के कमिश्नर और आइजी को घटना स्थल पर प्रत्यक्ष जाकर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये हैं। निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तलब करने को कहा है।
Chief Minister has also directed that all the injured be provided medical care immediately and the Commissioner and IG Kanpur to visit the site and give the report on the cause of the accident immediately: Uttar Pradesh Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi (2/2) https://t.co/IB31zYNAq4
— ANI UP (@ANINewsUP) May 16, 2020
ये भी पढें- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर पैदल जा रहे प्रवासियों को बस ने कुचला।

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team