नयी दिल्लीःउत्तर प्रदेशः UP के जिले औरैया में एक डीसीएम व ट्रक में accidentहो गया है जिससे घटनास्थल पर 24 प्रवासी मजदूरों की मृत्यु हो गयी है। प्रवासी मजदूर ट्रक में सवार थे। एक्सीडेंट में 24 लोगों की मौत के अतिरिक्त 22 घायल हैं और 21 की हालत गंभीर है। घायलों की सैफई पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। सैफई पीजीआई की चीफ मेडिल अफसर ने बताया कि 15 लोंगो की हालत नाजुक बनी हुयी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को दुखद बताते हुए तुरंत संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने बोर्डर के दोनों तरफ के SHO को निलंबित कर दिया है। तो वहीं मथुरा, आगरा के SSP, ASP आगरा जो़न के AD से स्पष्टीकरण मांगा है। इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण इस लिए मांगा गया है। क्योंकि ये गाडी मथुरा व आगरा से हो गुजरी थीं।
हादसा दुखद है, मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित किया है। मथुरा, आगरा जहां से वो होकर आए थे वहां के SSP, ASP और आगरा के AD ज़ोन से स्पष्टीकरण मांगा है: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा https://t.co/NNqoDOmRDE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
अखिलेश यादव ने किया 1 लाख रु. का ऐलान
मुख्यमंत्री ने accident में मरने वालों को 2-2 लाख रुं की राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50-50 रु. का भी ऐलान किया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दुर्घटना में मरने वालों को 1-1 लाख रु. देने का ऐलान किया है।
घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2020
नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.
पीएम, सीएम और राहुल ने की संवेदनाएं व्यक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरेया accident के प्रति दुख प्रकट किया है। साथ मृतकों के प्रति अपनी संवदनाएं व्यक्त की हैं। कहा, सरकार तत्परता से राहत कार्य में जुटी है। घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) pic.twitter.com/HmhL2BXtH1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2020
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी औरेया दुर्घटना के प्रति दुख प्रकट किया है। कहा, स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों की मदद के लिए आवश्यकक कदम उठाए जा रहे हैं।
औरैया, उत्तर प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 16, 2020
राहुल ने भी accident के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कहा, घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की मैं कामना करता हूं।
उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं।मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2020
ये भी पढें- UP औरैय्याः प्रवासी मजदूरों से भरी ट्रेलर ट्रक व डीसीएम में टक्कर, 24 की मौत।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team