तेलंगानाः बीते बुधवार को तेलंगाना के मेंढक जिलें में एक तीन वर्षीय बालक बोरवेल में गिर गया था। बालक का नाम साईं वर्धान है। घटना बुधवार शाम 5 बजे की है। बोरवेल की गहराई 17 फुट थी। जिसमे बालक खेलते-खेलते गिर गया था। बालक अपने पिता व दादा के साथ खेत पर गया था। साईं वर्धान की बॉडी को रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है। और अस्पताल भेज दिया गया है।
Telangana: Body of the 3-year-old boy Sai Vardhan, who fell into a borewell y'day in Medak, found 17 feet deep inside it. His body has been taken to a hospital. Collector, Medak, K Dharma Reddy says, "There were 3 borewells dug without permission. Necessary action will be taken." https://t.co/L8xb4nYPTv pic.twitter.com/Wvz3bFKD3L
— ANI (@ANI) May 28, 2020
सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभिनयान में जुट गयीं थी। नीचे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई गयी थी। साथ ही आला अधिकारियों की टीम बराबर रेस्क्यू की नज़र बनाए हुए थी। बच्चे को एनडीआरएफ की टीम ने निकाल कर अस्पताल भेज दिया है लेकिन बच्चा जीवित है या नही। इसका पता नही चल पाया है।
The three-year-old boy is still inside the borewell. We are not sure whether he is alive or not. NDRF teams have reached the spot. We are trying our best to bring the boy out from the well: Medak SP Chandana Deepti https://t.co/AxQxnF52Gi
— ANI (@ANI) May 27, 2020
आप को बता दें कि, तेलंगाना जिले के मेंढक कलेक्टर ‘‘के धर्मा रेड्डी’’ का कहना है कि, वहां पर बिना अनुमति के तीन बोरवेल खोदे गये हैं। जिनकी जांच की जाएगी। और उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवही की जाएगी।
- ये भी पढें-प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद की तारीफ करने से रोक नहीं पाए अजय देवगन
- ये भी पढें- महाराष्ट्र के राज्यपाल ने इस तरह बुला कर की सोनू सूद की तारीफ
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team