- उत्तराखंड के सीएम ने अभिनेता, सोनू सूद का किया आभार व्यक्त।
- साथ ही दिया उत्तराखंड आने का न्योता।
- सोनू सूद ने रिप्लाई में निम्रतापूर्वक कहा, सर आप से बात करके मुझे और शक्ति मिली।उत्तराखंड आउंगा और आप से मिलूंगा।
उत्तराखंडः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद का आभार व्यक्त किया। साथ ही उनको उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया है।
आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
जय बाबा केदार। भगवान बद्रीविशाल की जय। https://t.co/Br90N24Jpf
आप को बता दें, सोनू सूद बराबर मुंबई के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं। उन्होंने आज भी मुंबई में फसे 172 प्रवासी मजदूरों को उनके घर उत्तराखंड पहुंचाया। अभिनेता सोनू सूद ने स्पेशल फ्लाइट से प्रवासी मजदूरों को उनके घर उत्तराखंड पहुंचाया।
चलो अब उत्तराखंड में भी कांडाली का साग, गहत की दाल के पराँठे पक्के हुए। जल्दी ही मिलते है मेरे उत्तराखंड के नए परिवार से ❣️🙏 https://t.co/2HbnElSfKB
— sonu sood (@SonuSood) June 6, 2020
ये भी पढें- एक्टर अजय देवगन रोक नहीं पाए अपने आप को सोू सूद की तारीफ करने से
उन्होंने मुंबई में फंसे प्रवसी मजदूरों को स्पेशल फलाइट के जरिए उनके घर पहुंचाया. इसलिए सोनू सूद जब शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे तो प्रवासी मजदूरों ने जम कर उनकी तारीफ की। उसेक बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद को फोन करके आभार व्यक्त किया। और एक्टर व प्रवासी मजदूरों के मसीहा को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया। सीएम ने सोनू सूद की जम कर तारीफ की और कहा उनका ये काम सराहनीय है।
ये भी पढें- सोनू सोद धन्यवाद करते हुए भावुक हुयी एक मां।
जबाव में सोनू सूद ने भी बडी विनम्रतापूर्वक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रातव को रिप्लाई किया। सोनू ने लिखा -आदरणीय @tsrawatbjp जी आप से फ़ोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मेरे को और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शनार्थ, उत्तराखंड आऊँगा और आपसे मिलूँगा।
ये भी पढे- महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किस तरह की सोनू सूद की तारीफ
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team