मुंबईः फिल्मी जगत के अभरते कलाकार ‘सुशांत सिंह राजपूत ने आज फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। उनकी फांसी लगाने की वजह साफ नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि उनके घर से कोई suicide note बरामद नहीं हुया है। लेकिन एक एक्टर, जो टी.वी में काम करते हैं। उनको उन्होंने आखिरी बार फोन कॉल किया था। उसका नाम साझा करने से अभी पुलिस ने मना किया है।
आप को बता दें Actor, Sushant Singh Rajput बांद्रा के एक फ्लेट में रहते थे। उस फ्लेट का किराया 4.51 लाख रुपये है। उनकी एग्रीमेंट अभी बरकरार था। ऊपर के हिस्से में Sushant Singh Rajput रहते थे, और नीचे के पोर्शन में उनके एक दोस्त रहते थे, जो कि निर्देश हैं।
ये भी पढें- नहीं रहे संगीतकार वाजिद खान। कोरोना के कारण हुयी मौत।
Bollywood Actor Sushant Singh Rajput commits suicide at his residence in Mumbai pic.twitter.com/Z6l5BzrmE5
— ANI (@ANI) June 14, 2020
एक्टर सोनू सूद ने दुख प्रकट करते हुए कहा, आज हमने एक दोस्त खो दिया, एक सहकर्मी और यह नुकसान अपूरणीय है। मैं अपने दोस्तों से मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे इसे सनसनीखेज न करें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे छवियों को साझा न करें। एक लड़का जो इस शहर में उसकी आंखों में सपने लेकर आया था और उसने बहुत कुछ हासिल किया।आज उस हमें हमेशा के लिए छोड़ दिया है। उसे शांति से जाने दो।
ये भी पढें- नहीं रहे दिग्गज अभिनेता Rishi Kapoor,कैंसर से हुयी मौत।
Today we lost a friend, a colleague & this loss is irreparable.I request my friends from the media not to sensationalise this,I request everyone not to share images.A boy who came to this city with dreams in his eyes and achieved so much has left us forever.Let him go in peace🙏
— sonu sood (@SonuSood) June 14, 2020
अरविंद केजरीवाल ने किया दुख प्रकट।
वहीं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख प्रकट करते हुए कहा, भारत के उभरते सितारे #SushantSinghRajput की दुखद और चौंकाने वाली मौत ने उनके लाखों प्रशंसकों को तबाह कर दिया है। उनकी फिल्म और टीवी करियर के शानदार प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा। उनके दोस्तों और परिवार को इस नुकसान से निपटने की ताकत मिल सकती है।
The tragic and shocking death of India’s rising star #SushantSinghRajput has left millions of his fans devastated. The masterly performances of his film and TV career will forever be remembered. May his friends and family have the strength to cope with this loss. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
ये भी पढें- नहीं रहे अभिनेता इरफान खान, कैंसर से हुयी मौत।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team