- जहां कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है, वहीं कुदरत का इस रुप में बरस रहा है- दुनिया पर।
- पहले तूफान अंफान (CYCLONE AMPHAN) और अब तूफान निसर्ग( CYCLONE NISARG).
- मचा सकता है महारष्ट्र और गुजरात में तबाही।
नयी दिल्लीः पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है। केवल भारत में ही 1.99 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। वहीं पूरी दुनिया में 63 लाख से ज्यादा व्यक्ति कोरोना वायरस से पीडित हैं। लेकिन फिर भी कुदरत का कहर है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले पश्चिम बंगाल और उडीस में आया तूफा अंफान (cyclone amphan) इन्हें उजाड़ कर चला गया। अब तूफान निसर्ग (cyclone nisar) महाराष्ट्र और गुजरात में अपनी दस्तक देने को तैयार बैठा है।
As per the alert issued by India Meteorological Department, there is possibility that #CycloneNisarga may hit Navsari area tonight or by morning of 4th June; all required measures have been taken: Ardra Agarwal, District Collector, Navsari. #Gujarat pic.twitter.com/PbMTFT57cD
— ANI (@ANI) June 2, 2020
गुजरात की मजिस्ट्रेट अर्दरा अग्रवाल बताया कि, सावधानी को ध्यान में रखते हुए-भारत के मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, संभावना है कि आज रात या 4 जून की सुबह तक #CycloneNisarga नवसारी क्षेत्र से टकरा सकता है। सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।
15 teams of National Disaster Response Force (NDRF) have been deployed in Maharashtra in wake of #NisargaCyclone — 3 teams in Mumbai, 4 teams in Raigad, 2 teams each in Palghar, Thane and Ratnagiri & 1 each in Sindhudurg and Navi Mumbai.
— ANI (@ANI) June 2, 2020
तैनात की गयी NDRF की टीमें।
निसर्ग तूफान (cyclone nisarg) के आगमन को देखते हुए सरकारें सतर्क हो गयी हैं। इसलिए NDRF की 15 टीमें महाराष्ट्रम में तैनात तर दी गयी हैं। 3 टीमें मुंबई में, 4 टीमें रायगढ में, 2-2 टीमें पालघर, थानें, और रत्नागिरी में तैनात की गयी हैं। वहीं 1-1 टीम सिन्धु दुर्ग और नावी मुंबई में तैनात की गयी हैं।
ये भी पढें- केजरीवाल सरकार ने लॉन्च कियाअपना ऐप, ले सकेंगे दिल्ली के अस्पतालों की पूरी जानकारी।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team