नयी दिल्लीः भारत में कोरोना ने और तेजी पकड ली है। इल लिए ज्यादा सतर्क रहने की आवश्कता है। साथ ही मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना आने वाले समय में और विकराल रुप ले सकता है।
बता दें भारतीय स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के अनुसार, आज कोरोना के 19,906 केस पाए गये हैं। जो बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 410 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है। भारत में अब तक कोरोना के 5,28,859 मामले हैं। जिनमें से 2,03,051 एक्टिव मामले हैं और 3,09,713 मरीजों का इलाज करके स्वस्थय किया जा चुका है। अब तक इस महामारी से कुल 16,095 मरीजों की मृत्यु हो गयी है।
410 deaths and highest single-day spike of 19,906 new #COVID19 cases in last 24 hours. Positive cases in India stand at 5,28,859 including 2,03,051 active cases, 3,09,713 cured/discharged/migrated & 16,095 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/0ugPwF1veL
— ANI (@ANI) June 28, 2020
कोविड-19 को जवान दे रहे हैं मात।
इतना ही नहीं पुलिसा कर्मी (कोरोना वारियर्स ) भी इस की चपेट में बराबर आ रहे हैं। इनकी संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। 33 बीएसएफ के जवान आज कोरोना की चपेट में आ गये हैं। अभी तक कुल 944 बीएसएफ के जवानों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है। जिनमें से637 जवान स्वस्थ्य हो चुके हैं, और 5 बीएसएप जवानों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी है।
लेकिन एक खुशी बाते ये भी है कि अब भारत में कोरना को रिकवरिंग रेट भी 58 तक पहुंच गयी है। कहने का तात्पर्य है कि कोविड-19 के मरीज अब तेजी से ठीक हो रहे हैं।
33 personnel of Border Security Force (BSF) tested positive for #COVID19 in the last 24 hours, taking active number of cases in the force to 944 including 637 recoveries and 5 deaths. Number of active cases stands at 302: Border Security Force pic.twitter.com/r0f1LcPdlG
— ANI (@ANI) June 28, 2020
अगर बात करें टेस्टिंग की तो, Indian council of medical research (ICMR) के अनुसार 27 जून तक भारत में 82,27,802 लोगों के सेंपल टेस्ट किये जा चुके हैं। जिनमें से 2,31,095 Sample कल टेस्ट किये गये हैं।
The total number of samples tested up to 27 June is 82,27,802 of which 2,31,095 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/QoDYvLrnBC
— ANI (@ANI) June 28, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team