मुंबईः Cyclone Nisarga के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Do और Don’t की सूची” जारी कर दी है। जिसमें सरकार ने बताया है कि-घर के बाहर खुली चीजों को बांध देना उचित है। ज्वैलरी और Important documents को प्लास्टिक बैग में सील करके रखना आवश्यक है। नियमित रूप से संचालित बैटरी और साथ ही रिजर्व पावर सिस्टम का निरीक्षण करें। टेलीवीजिन और रेडियो पर दिये गये निर्देशों का पालन करते रहें। इमरजेंसी लाइट, पावर बैंक और फोन इत्यादि को चार्ज कर लें। इमेरजेसीं किट को तैयार रखें। खिडकियों को बंद कर लें और खिडकियों से दूर रहें। लेकिन सब खिडकियों को बंद न करें ताकि pressure maintian रहे।
Maharashtra: Chief Minister's Office releases a list of "DO’s & DONT’s to stay safe". #CycloneNisarga pic.twitter.com/S9mEQ8TLkL
— ANI (@ANI) June 3, 2020
कमरे के कोने में न खडे हो बिल्क कमरे के बीचो बीज में रहें।मजबूत फर्नीचर के अन्दर छुप जाएं जैस- स्टूल, हैवी टेबल व डेस्क और उसे मजबूती से पकड लें।
A total of 13541 people have been evacuated to safer places in the district: Nidhi Chaudhary, Raigad Collector #CycloneNisarga https://t.co/LyTzkeQp6R
— ANI (@ANI) June 3, 2020
रायगढ़ कलेक्टर निधि चौधरी, के अनुसार, जिले में कुल 13541 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। क्योंकि तूफान निसर्ग आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच अलीबाग के बेहद करीब हरिहरेश्वर और दमन के बीच महाराष्ट्र तट को पार करेगा।
#CycloneNisarga will cross Maharashtra coast between Harihareshwar & Daman, very close to Alibaug between 1 pm to 4 pm; visuals from Jetty area of Daman. pic.twitter.com/9Z1QOLzsD0
— ANI (@ANI) June 3, 2020
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, Cyclone Nisarga पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट पर आ रहा है। यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-पश्चिम में है:
#CycloneNisarga approaching north Maharashtra coast with a speed of 13 kmph during past 6 hours. It is 155 km south-southwest of Alibag and 200 km south-southwest of Mumbai: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/P9AnIUhNVv
— ANI (@ANI) June 3, 2020
तूफान निसर्ग के कारण, किसी भी परिस्थिति का सामना करने व मानवीय सहायता हेतु भारतीय तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) ने महाराष्ट्र के लिए 8 आपदा राहत दल जुटाए हैं।
Indian Coast Guard Region (West) has mobilised 8 Disaster Relief Teams for Maharashtra to respond to any requirement of Humanitarian Assistance & Disaster Relief arising due to impending landfall of Cyclone Nisarg: Indian Coast Guard pic.twitter.com/G9dilGFouZ
— ANI (@ANI) June 3, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team