Cyclone Nisarga को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षित रहने के लिए जारी की DO और DONT की सूची”।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
cyclone nisarga से सुरक्षा को ध्यान में खते हुए महाराष्ट्र सरकार ने do and don't की सूजी जारी की है।

मुंबईः Cyclone Nisarga के कारण महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Do और Don’t की सूची” जारी कर दी है। जिसमें सरकार ने बताया है कि-घर के बाहर खुली चीजों को बांध देना उचित है। ज्वैलरी और Important documents को प्लास्टिक बैग में सील करके रखना आवश्यक है। नियमित रूप से संचालित बैटरी और साथ ही रिजर्व पावर सिस्टम का निरीक्षण करें। टेलीवीजिन और रेडियो पर दिये गये निर्देशों का पालन करते रहें। इमरजेंसी लाइट, पावर बैंक और फोन इत्यादि को चार्ज कर लें। इमेरजेसीं किट को तैयार रखें। खिडकियों को बंद कर लें और खिडकियों से दूर रहें। लेकिन सब खिडकियों को बंद न करें ताकि pressure maintian रहे।

कमरे के कोने में न खडे हो बिल्क कमरे के बीचो बीज में रहें।मजबूत फर्नीचर के अन्दर छुप जाएं जैस- स्टूल, हैवी टेबल व डेस्क और उसे मजबूती से पकड लें।

रायगढ़ कलेक्टर निधि चौधरी, के अनुसार, जिले में कुल 13541 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। क्योंकि तूफान निसर्ग आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच अलीबाग के बेहद करीब हरिहरेश्वर और दमन के बीच महाराष्ट्र तट को पार करेगा।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, Cyclone Nisarga पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट पर आ रहा है। यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-पश्चिम में है:

तूफान निसर्ग के कारण, किसी भी परिस्थिति का सामना करने व मानवीय सहायता हेतु भारतीय तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) ने महाराष्ट्र के लिए 8 आपदा राहत दल जुटाए हैं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates