- दिल्ली सरकार ने आज लॉन्च किया अपना DELHI CORONA APP.
- जिसकी मदद से जाना जा सकेगा दिल्ली के अस्पतालों का पूरा हाल।
- ले सकेंगे-बेड्स, वेंटिलेटर्स और आईसीयू की पूरी जानकीरी।
नयी दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली वालों को भरोसा दिलाया कि चिंता करने की कोई जरुरत नही है।दिल्ली में कोरोना के केस बढ रहे हैं। लेकिन हमें चिंता करने की,या घबराने की इस लिए जरुरत नही हैं। क्यों कि दिल्ली के अन्दर हमने आप के इलाज के लिए पर्य़ाप्त व्यवस्था की हुयी है।
केजरीवाल ने विश्वास दिलाया कि यदि किसी के परिवार को कोरोना होता है। तो पक्का उसको बैड मिलेगा। किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरुरत है- उसे ऑक्सीजन मिलेगी। यदि किसी को वेंटिलेटर की जरुरत है- उसे वेंटिलेटर मिलगेा। दिल्ली सरकार ने ये सभी इंतजाम कर रखे हैं। दुनिया भर के अस्पतालाों मे बैड्स की कमी पायी गयी है। उनके पास हेल्थ इनफरास्ट्रक्चर की कमी हो गयी। उनके पास वेंटिलेटर्स की कमी हो गयी।
We are launching an app today which will give everyone the status of hospital beds and ventilator availability in Delhi https://t.co/IspK1fVITC https://t.co/5BPdmog5cX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2020
उनके पास आईसीयू की कमी हो गयी। इन सब कारणों से दिक्कतें आने शुरु हुयी और लोगों की इलाज नही मिल पाया। और लोगों की मौत बहुत ज्यादा हो गयी। आज इस मामले में दिल्ली चार कदम आगे है। या कह सकते हैं कि दिल्ली कोरोना से चार कदम आगे है। मैं मानता हूं कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ रहे हैं लेकिन हमने भी पूरे इंतजाम कर रखे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिलाया विश्वास
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, इन सब व्यवस्थाओं के बावजूद मेरे पास फोन आते हैं कि मुझे बेड्स नही मिल रहा है। ये Information का गैप है। जैसे आज की तारीख में 6731 बेड्स हैं। दिल्ली के अस्पतालों में मरीज केवल 2600 हैं। तो लग भग 4100 बेड्स खाली पडे हैं। लेकिन लोग जब जाते हैं तो उनको पता नही चलता कि बेड्स खाली हैं या नहीं। मैं किस अस्पताल में जाऊं। मुझे किस अस्पातल में बेड मिलेगा। किस अस्पताल में ऑक्सीजन मिलेगा। किस अस्पताल में वेंटिलेटर मिलेगा। ये Information गैप है। इस Information गैप को पूरा करने के लिए हम लोगों ने एक ऐप तैयार किया है।
जिसे हम आज लॉंन्च कर रहे हैं। इसमें अस्पतालों के बारे में पूरी जानकारी है। चाहें वे सरकाराी अस्पताल हों या फिर प्राइवेट अस्पताल। इस में सब अस्पतालों की जानकारी है। इस ऐप की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि दिल्ली के किस अस्पताल में कितने बेड्स खाली है। इस ऐप का नाम है दिल्ली कोरोना ऐप (DELHI CORONA APP).। DELHI CORONA APP को दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा.। सुबह में 10 बजे और शाम को 6 बजे। इससे दिल्ली वालो को लेटेस्ट अपडेट पता चलता रहेगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
वेबपेज के द्वारा ले सकते हैं पूरी जानकारी।
इसका एक वेब पेज भी बनाया गया है। जिसका नाम है Delhifightscorona.in/beds. इसके द्वारा भी आप दिल्ली के अस्पतालों के बेड्स की जानकारी मिल जाएगी। कि किस अस्पताल में कितने बेड्स खाली हैं। इसके अतिरिक्त आप 1031 हेल्प लाइन के द्वारा भी बेड्स की जानकाी प्राप्त कर सकते हैं। इस हेल्प लाइन के द्वारा आप बेड्स का पूरा स्टेटस sms के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आप whats app नंबर के द्वारा भी बेड्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Whats app के द्वारा ले सकते हैं पूरी जानकारी।
whats app no हैं-8800007722. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को ये भी विश्वास दिलाया कि यदि आप ने ऐप की मदद से पता कर लिया कि अमुक अस्पताल में बेड्स उपलब्ध है। और अस्पताल बेड्स देने से मना करता है- तो आप हेल्पलाइन नेंबर 1031 पर तुरंत वहीं अस्पताल से फोन कीजिए बेड्स दिलवाने की जिम्मेदारी हमारी है।
ये भी रखें ध्यान।
लेकिन मैं बार-बार बोलता हूं कि आज की तारीख में 20 हजार से ज्यादा केस हो गये हैं। लेकिन केवल 2600 लोगों को ही बेड्स की जरुरत पडी है। और 6 से 7 हजार लोग अपने घरों के अन्दर कोरंटाइन हो कर इलाज करवा रहे हैं। उनको अस्पताल आने की जरुरत नही पडी है। तो अगर कोई अस्पताल ये विश्लेषण करता है कि आप को अस्पताल आने की जरुरत नही है। तो आप जिद मत करना। घर के लिए भी सकार ने एक टीम तैयार कर रखी है। जो दो से तीन बार मरीज से बात करती है। आप के परिवार से बात करेगी। इस तरह भी आप ठीक हो सकते है। लेकिन दुर्भाग्य से आप यदि गंभीर बीमार हो जाते हो तो आप को तुरंत भर्ती करा जाएगा।
ये भी पढें- एक बार फिर दिल्ली सीएम ने दिल्ली वालों से मांगे सुझाव, सीमा एक हफ्ते के लिए की सील।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team