तेलंगानाः पूर्वी लद्दाख में बीते सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुयी हिंसक झडप में भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू सहित 20 जवान शहीद हो गये। हैं।
बता दें, कर्नल संताष बाबू चीनी पक्ष से बातचीत करने के लिए भारतीय सेना का नेतृत्व कर रहे थे। कर्नल संतोष बाबू इससे पहले भी कई बार भारतीय सेना का नेतृत्व कर चुके हैं। लेकिन चीनी सैनिक अधिक मात्रा में उपस्थित थे। जबकि भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकडी ही बात चीत करने गयी थी।
कर्नल संतोष बाबू की शहादत की खबर सुन कर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पहले तो खबर सुनकर घरवालों ने यकीन ही नहीं किया। लेकिन बाद में जब उच्च अधिकारियों से बात हुयी, तो पता चला कि सच में कर्नल संतोष बाबू शहीद हो गये हैं।
At first,we didn't believe it but later higher authorities told us what had happened.We're under deep shock.Our son faced many challenges: Parents of Col Santosh Babu,Commanding Officer,16 Bihar regiment who lost his life in violent face-off with Chinese soldiers in Galwan valley pic.twitter.com/m0LggsLCPO
— ANI (@ANI) June 17, 2020
मीडिया कर्मियों से हुयी बातचीत में उन्होंने कहा, पहले तो हमें विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में उच्च अधिकारियों ने हमें बताया कि क्या हुआ है। हम गहरे सदमे में हैं। हमारे बेटे को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा: कर्नल संतोष बाबू, कमांडिंग ऑफिसर, 16 बिहार रेजिमेंट के माता-पिता, जिन्होंने हिंसक तरीके से गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ आमना-सामना में अपनी जान गंवाई है।
अभी-अभी प्रचलित भारतीय न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से खबर आयी है कि चार अन्य घायल जवानों की हालत गंभीर बनी हुयी है।
Four Indian soldiers are in critical condition after the violent face-off with Chinese troops on Monday evening: Sources
— ANI (@ANI) June 17, 2020
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज।
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि, चीन हमारे सैनिकों को कैसे मार सकता है। प्रधानमंत्री चुप क्यों है।
Why is PM silent, why is he hiding: Rahul Gandhi on India-China face-off
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2020
Enough is enough, we need to know what has happened: Rahul Gandhi on Ladakh face-off
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2020
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका । हम ये जानना चाहते हैं कि आखिर बोर्डर पर हुया क्या। प्रधानमंत्री इस बात का जबाव दें।
गुजरात में चीनी राष्ट्रपति के फोटो जलाए गये।
भारतीय जवानों की शहादत से पूरा देश आक्रोश में है। और ये आक्रोश गुजरात के शहर अहमदाबाद में दिखा। गुजरात में चीनी राष्ट्रपित शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया।
Gujarat: People in Ahmedabad's Bapu Nagar burnt photos of Chinese President Xi Jinping, yesterday. #IndiaChinaBorder pic.twitter.com/6sL2UcNKrL
— ANI (@ANI) June 17, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team