नयी दिल्लीः दिल्ली में लगातार बढ रहे कोरोना केस को देखते हुए एक बार फिर से जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया है। जामा मस्जिद (Jama Masjid) को #unlock-1 के तहत 8 जून को खोला गया था। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद बुखारी ने कहा कि अब 30 जून तक जामा मस्जिद में कोई नमाज़ अदा नही की जाएगी।
Delhi: Jama Masjid remains closed for public in view of #CoronavirusPandemic. Mosque’s Shahi Imam, Syed Ahmed Bukhari yesterday said that no congregational prayers will be performed at the mosque till 30th June. pic.twitter.com/mfXtbgvRej
— ANI (@ANI) June 12, 2020
#अनलॉक-1 के तहत 8 जून को देश के धार्मक संस्थानों को खोला गया था। जिसमें देश के तमाम मंदिरों को भी खोला गया था। लेकिन जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के मरीजों में इजाफा हो रहा है। उसको देखते हुए जामा मस्जिद में फिर से ताला बंदी करनी पडी है।
कोरोना में बढहोत्री के कारण दिल्ली में मुख्यमंत्री ने देश के गृह मंत्री अमितशाह से 10 जून को मुलाकात की। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर ट्विट करके बताया कि गृहमंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
Met Sh Amit Shah, Hon’ble HM. Discussed the situation on corona in Delhi in detail. He assured of all cooperation.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 10, 2020
कोरोना से दिल्ली में वर्तमान स्थित।
बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के एक सिंगल डे में 1877 मामले देखन को मिले थे। इस तरह से दिल्ली में कोरोना वायरस के केस दिन-प्रतिदिन बढ रहे हैं। जो दिल्ली में एक भयावह स्थिति की ओर ले जाती है।
Highest single-day spike of 1,877 coronavirus cases takes Delhi’s tally to over 34,000; death toll crosses 1,000-mark: Authorities
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2020
अनलॉक के चलते दिल्ली में सोशल डिस्टैंस की जम कर धज्जियां उड रही हैं। आज आजादपुर की हॉलसेल मार्केट में जिस तेजी से भीड देखी गयी उससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
Delhi: Traffic congestion outside Azadpur wholesale market; social distancing norms flouted. pic.twitter.com/SPM1tO7IgL
— ANI (@ANI) June 12, 2020
देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति।
बीते 24 घंटे में एक-सिंगल डे में कोरोना वायरस के 10,956 नये केस देखने को मिले। इस प्रकार देश में कोरोना वायरस के केस दिन-प्रतिदिन बढ कर ही सामने आ रहे हैं। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के कुल 2,97,635 केस हैं। जिसमें से 1,41,842 एक्टिव केस हैं। 1,47,195 लोगों को इलाज के द्वारा स्वस्थ किया जा चुका है। 8498 लोगों की कोरोना की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है।
India reports the highest single-day spike of 10,956 new #COVID19 cases & 396 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 297535, including 141842 active cases, 147195 cured/discharged/migrated and 8498 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/OM2YIgMfrO
— ANI (@ANI) June 12, 2020
ये भी पढें- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बढा फैसला गोरक्षा के लिए बनाया गो वध निवारण अध्यादेश-2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team