नयी दिल्लीः कोरोना महामारी है कि कम होने का नाम नही ले रही है। सेलेब्रिटी हो या सामान्य व्यक्ति हर कोई आ रहा है कोरोना की चपेट में। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जानी हस्ती एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल की माँ का । दीपिका सिंह गोयल की मां को कोरना हुआ था जिसके चलते उनकी माँ को अस्पताल में बेड नही मिल पा रहा था। अभिनेत्री ने दिल्ली सरकार व अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई थी। दिल्ली सरकार ने तुरंत हर संभव मदद की। और अभिनेत्री की माँ को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अब Actress Deepika singh goyal ने ट्टीट कर किया दिल्ली सरकार का धन्यवाद।
Thank you to Delhi Govt & health minister for the immediate response to my tweet & video. Finally my mother got admission in Sir Gangaram hospital. Hoping for her speedy recovery 🙏@msisodia @ArvindKejriwal @Abhishek_asitis @drharshvardhan #Atirekbharadwaj
— Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) June 13, 2020
आप को बता दें कि शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें दीपिका ने बताया था कि उनकी मां कोरोना पोजिटिव हैं। न तो उन्हें रिपोर्ट दी गयी है। न किसी अस्पताल में भर्ती कराया जासका है।
वीडियो मे वह कह रही थीं कि उनकी संयुक्त (joint family) परिवार है। जिसमें लगभग 45 लोग हैं। इस लिए एक को कोरोना होने का मतलब अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। इस लिए दिल्ली सरकार ने उन्होंने मदद मांगी थी। दिल्ली सरकार ने भी देर न करते हुए, वीडियो के तुरंत बाद उनकी मदद की।
पॉपुलर टी.वी सीरियल में किया है काम
दीपिका सिंह गोयल एक टी.वी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टी.वी सीरियल ‘दिया और बाती हम’, कवच ..काली शक्तियों से, ई तारम ईल्ललू, औऱ साथ निभाना साथिया। जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढें- दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को दिल्ली सप्रीम को र्ट की फटकार।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team