- Mumbai के इन दोस्तों ने मुंबई के कोरोना मरीजों को फ्री में Oxygen cylinders पहुंचाने का बीडा उठाया है।
- एक ने लोगों की सेवा के लिए बेंच दी अपनी SUV CAR.
- ऑक्सीजन के कारण हो गयी थी भतीजे की मौत।
मुंबईः Mumbai के दो दोस्तों का मदद करने का जज़्बा सामने आया है। ये दो दोस्त पूरी मुंबई के कोरोना मरीजों को फ्री में Oxygen cylinders पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इनका नाम शहनवाज हुसैन और अब्बास रिज़वी है। इन दो दोस्तों का कहना है कि पूरी मुंबई में यदि किसी भी कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्कता है तो वह हम से संपर्क कर के ले सकता है। लेकिन डॉक्टर का prescription लिखा होना चाहिए।
Mumbai: Two friends Shahnawaz Hussain & Abbas Rizvi are providing free oxygen cylinders to patients all over Mumbai amid #COVID19. Shahnawaz says, "Till now we have provided around 250-300 cylinders. Anybody can take cylinders from us if they have a prescription from a doctor". pic.twitter.com/hlNa1vYnf3
— ANI (@ANI) June 23, 2020
उन्होंने बताया कि वे अभी तक 250 से लेकर 3000 तक ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को दे चुके हैं। इस लिए जिस किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत है वह हम से ले सकता है। क्यों के हम जानते हैं कि मरीज इस समय किस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं। हम ने अपने को खोया है।
My cousin who was 6-month pregnant passed away due to a lack of oxygen support. It was then that we realised what kind of problem people are facing in getting oxygen support. Shahnawaz also sold his SUV car to meet the growing demand for cylinders: Abbas Rizvi pic.twitter.com/nSUbvfxvkv
— ANI (@ANI) June 23, 2020
क्यों कर रहे हैं मदद।
ये दो दोस्त ऐसा इसलिए कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण ही उनेक cousin की जान चली गयी थी। जो महज 6 महीने का था। इन दो दोस्तों में से शहनवाज ने लोगों की मदद के लिए अपनी SUV CAR तक बेंच दी। ताकि कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकें।
ये भी पढें- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की देहांत का ये वीडियो हो रहा है वायरल।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team