September 22, 2024 3:09 AM

बाबा राम देव को कोरोन का लाइसेंस नहीं मिला है। केवल immunity booster,cough and fever मिला है लाइसेंसः लाइसेंस अधिकारी उत्तराखंड

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
baba ram dev का पर्दाफाश हो गया है। उत्तराखंड अधिकारी ने कहा, हमने केवल बुखार, खांसी और इम्युनिटी बूस्टर का लाइसेंस दिया है। उसमें कोरोना शामिल नहीं था। हम उनसे नोटिस के माध्यम से पूंछेंगे कि उनको लाइसेंस कहा से मिला।

उत्तराखंडः कोरोना की दवाई का ढिंढोरा पीटने वाले बाबा राम देव की मुश्किलें बढ रही हैं। कल तक कोरोना के मरीज को केवल सात दिन में ही ठीक करने वाले बाबा राम देव की पोल खुल गयी है। उनकी पोल उत्तराखंड के लाइसेंस अधिकारी ने खोली है। उत्तरा खंड के लाइसेंस अधिकारी ने कहा कि ‘हमने बाबा राम देव को केवल बुख़ार, खांसी, और इम्यूनिटी बूस्टर का लाइसेंस दिया है। फिर ये कोरोना का लाइसेंस कहां से ले आये।

हम उन्हें एक नोटिस जारी करके पूछेंगे कि उन्हे किट बनाने की अनुमति कैसे मिली (covid 19 के लिए)। लाइसेंस अधिकारी उत्तराखंड विभाग।

बाबा राम देव ने कल कोरोना को मात देने वाली दवाई कोरोनिल किट लॉन्च की थी और सात दिन में कोरोना के मरीज का ठीक होने का 100 प्रतिशत ठीक होने का दावा किया था।

लेकिन लॉन्च होने के कुछ ही घंटो के बाद आयुष मंत्रालय ने बाबा राम देव को कोरोना किट का विज्ञापन करने पर रोक लगा दी थी। आयुष मंत्रालय ने कहा था कि जो रिपोर्ट और जानकारी दावा किया जा रहा है, वह पहले आयुष मंत्रालय को नहीं दी गयीं। इस को बाबा राम देव ने कम्यूनिकेशन गैप बताया था। और फिर सब कुछ ठीक होने की बात कही।

patanjali order me app

पतंजलि ऑर्डर मी ऐप के द्वारा घर-घर होम डिलवरी कि खबरें भी आज सुबह तेजी से आयी। ऐसे में उत्तराखंड के लाइसेंस अधिकारी का ये खुलासा करना की बाबा राम देव को कोविड 19 की दवाई बनाने की अनुमति ही नहीं मिली तो वे कोरोना वायरस की दवाई कैसे बना सकते हैं। इस लिए क्या बाबा की मुश्किलें बढती नज़र आ रही हैं। बाबा पर कई धाराओं पर केस दर्ज हो सकता है।

ये भी पढें- मुंबई के दो दोस्त मुंबई में कोरोना मरीज को फ्री में दे रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates