- हो जाएं सावधान तेजी से फैल रहा है कोरोना, लगाएं फेस मास्क।
- बनाए रखें दो गज की दूरी, कोरोना में आ रहा है उछाल ।
- बीते 24 घंटे में 52 हजार से अधिक पाए गये कोरोना केस ।
नयी दिल्लीः Corona virus News Update/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस क 52,123 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है।
Single-day spike of 52,123 positive cases & 775 deaths in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 30, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 15,83,792 including 5,28,242 active cases, 10,20,582 cured/discharged & 34,968 deaths: Health Ministry https://t.co/ZakSSmhbNf pic.twitter.com/H5ktC0mvs7
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) 24 घंटे में कुल 500 से अधिक लोग नहीं होते थे लेकिन अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा दिन-प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 775 लोग मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस ने 15 लाख को आंकडा पार कर लिया है।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 15,83,792 हो गये हैं। इनमें से 5,28,242 एक्टिव केस हैं। वहीं 10,20,582 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 34, 968 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
भारत में अभी तक किये गये टेस्ट
Indian Council of Medical Research (ICMR) के अनुसार भारत में अभी तक 1,81,90,382 sample test किये गये हैं। इसमें 4,46,642 टेस्ट बीते 24 घंटे में किये गये हैं। कहने का मतलब साफ है कि बीते कल में किये गये हैं।
The total number of #COVID19 samples tested up to 29th July is 1,81,90,382 including 4,46,642 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/y5gyGatmjq
— ANI (@ANI) July 30, 2020
ठीक होने वालों ने किया 10 का आंकडा पार
भारत के लिए यह भी एक खुशी की बात है कि वर्तमान में भारत ने कोरोना वायरस से ठीक होने वालों ने 10 लाख का आंकडा पार कर लिया है।
Active COVID-19 cases stand at 5,28,242, while 10,20,582 people have recovered: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2020
राजस्थान corona virus news update
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 365 नये केस पाए गये हैं। जिसमें से 9 लोगों की मौत हो गयी है। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 40,145 केस हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 663 है। राजस्थान में एक्टिव केस 11,097 हैं, और 28,385 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
Rajasthan reports 365 new #COVID19 positive cases and 9 deaths, taking the total positive cases and death toll to 40,145 and 663 respectively. The state has 11,097 active cases, 28,385 recoveries and 27,108 discharges: State Health Department pic.twitter.com/Y2ocbk3yP1
— ANI (@ANI) July 30, 2020
मिजोरम/ Mizoram corona virus news update
मिजोरम में कोरोना वायरस के अभी तक 398 मरीज हैं। मिजोरम में 183 एक्टिव केस हैं और 215 उपचार के द्वारा ठीक हो चुके हैं।
The total number of #COVID19 positive cases is 398 in Mizoram including 215 discharged cases and 183 active cases: Department of Information and Public Relations, State Govt pic.twitter.com/ELV7Z1pIBv
— ANI (@ANI) July 30, 2020
ओडिशा/ Odisha corona virus news update
ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1203 नये मरीज पाए गये हैं। ओडिशा में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 30,378 है जिसमें से 11,235 एक्टिव केस हैं और 18,938 कोरोना के मरीज रिकवर हो चुके हैं।
1,203 #COVID19 cases reported in Odisha on 29th July. Total number of cases in the state is now at 30,378, including 11,235 active cases & 18,938 recovered: State Government pic.twitter.com/mVhkzPW76D
— ANI (@ANI) July 30, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team