नयी दिल्लीः कोरोना वायरस (corona news) है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना दिन प्रतिदिन अपनी पकड मजबूत करता जा रहा है। हर दिन कोरोना वायरस में दो से चार हजार का इजाफा देखा जा रहा है। इस लिए कोरोना वायरस अगस्त तक अपनी चरमसीमा पर पहुंच सकता है। दो दिन पूर्व कोरोना वारस का आंकडा 29 हजार से उछाल मार कर सीधा 32 हजार से अधिक पर पहुं गया था और आज कोरोना वायरस सीधा 34 हजार से अधिक पर पहुंच गया है।
#COVID19 cases cross the 10 lakh mark in India with the highest single-day spike of 34,956 cases, and 687 deaths. Total positive cases stand at 10,03,832 including 3,42,473 active cases, 6,35,757 cured/discharged/migrated and 25,602 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/zSRgtW5iAy
— ANI (@ANI) July 17, 2020
कोरोना वायरस के आज 34,956 नये मरीज पाए गये हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 687 मरीजों की मृत्यु हो गयी है। वर्तमान मे भारत में कोरोना वायरस के 10,03,832 के हैं। जिनमें से 3,42,473 एक्टिव केस हैं। वहीं इस महामारी से कुल 25,602 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
ये भी पढें- किस दर से बढ रहा है कोरोना वायरस।
अभी तक इतने सेंपल किये गये टेस्ट।
Indian council of medical research के अनुसार कोरोना वायरस के अभी तक यानि 16 जुलाई 2020 तक 1,30,72,718 sample test किये गये हैं। वहीं बीते दिन 16 जुलाई को 3,33,228 लोगों के सेंपल्स की जांच की गयी है।
1,30,72,718 samples tested for #COVID19 till 16th July, of these 3,33,228 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/u2zE5PcVwk
— ANI (@ANI) July 17, 2020
उडीसा में पाए गये नए मरीज/ corona news
उडीसा में आज कोरोना वायरस के 718 नये केस पाए गये हैं। उडीसा में कोरोना वायरस के कुल 16,110 केस हैं जिनमें से 5,124 एक्टिव केस हैं। उडीसा में अभी तक 3,69,738 लोगों का टेस्ट किया गया है।
Odisha reported 718 COVID-19 cases yesterday, taking total number of cases to 16,110 out of which 5,124 cases are active. A total of 3,69,738 tests were conducted in the state till yesterday: State Health Department
— ANI (@ANI) July 17, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team