नयी दिल्लीः corona update India/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49,931 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है।
India's COVID tally cross 14 Lakhs mark with 708 deaths & highest single-day spike of 49,931 cases reported in last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 27, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 14,35,453 including 4,85,114 active cases, 9,17,568 cured/discharged/migrated & 32,771 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/WbumsPdukU
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) 24 घंटे में कुल 500 से अधिक लोग होते थे लेकिन अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा दिन-प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 708 लोग मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस ने 14 लाख को आंकडा पार कर लिया है।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 14,35,353 हो गये हैं। इनमें से 4,85,114 एक्टिव केस हैं। वहीं 9,17,568 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 32,771 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अब तक किये गये टेस्ट
Indian Council of Medical Research (ICMR) के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,68,06,803 टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 5,15,472 टेस्ट बीते कल यान रविवार को किये गये हैं।
The total number of #COVID19 samples tested up to 26th July is 1,68,06,803 including 5,15,472 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/1W0UMxSAhc
— ANI (@ANI) July 27, 2020
अंडमान-निकोबार
अंडोमान-निकोबार में आज 6 नये कोरोना के केस पाए गये हैं। अब तक अंडोमान-निकोबार में कोरोना के कुल मरीज 324 हैं। जिसमें से 182 मरीजों का इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है और वह डिस्चार्ज हो कर अपने घर जा चुके हैं।
Six new #COVID19 positive cases reported in Andaman & Nicobar Islands in the last 24 hours. Total cases here rise to 324, including 182 patients who were discharged after recovering from the disease: Andaman & Nicobar Administration pic.twitter.com/ER3mt77gcR
— ANI (@ANI) July 27, 2020
शादी में गये 43 लोगों को हुआ कोरोना।
केरल के जिले कासरगोड में शादी में गये 43 लोगों को कोरोना हो गया है। दूल्हा और दुल्हन को भी कोरोना वायरस ने अपनी गरिफ्त में ले लिया है। उसके बाद दूल्हे के पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह केस Kerala Epidemic Diseases Ordinance 2020 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है।
43 people tested positive for #COVID19 in Kasargod, after they attended a wedding ceremony on 17 July. The newly-wed couple also tested positive. Badiyudukka Police registered a case against bride's father under Kerala Epidemic Diseases Ordinance 2020: Kasargod District Authority
— ANI (@ANI) July 27, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team