नयी दिल्लीः Coronavirus News update/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस क 48,916 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है।
Single-day spike of 48,916 positive cases & 757 deaths in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 25, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 13,36,861 including 4,56,071 active cases, 8,49,431 cured/discharged/migrated & 31,358 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/HPEz5soYu0
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) 24 घंटे में कुल 500 से अधिक लोग होते थे लेकिन अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा दिन-प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 757 लोग मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस ने 13 लाख को आंकडा पार कर लिया है।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 13,36,861 हो गये हैं। इनमें से 4,56,071 एक्टिव केस हैं। वहीं 8,49,431 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 31,358 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अभी तक कितने हुए टेस्ट (coronavirus news update)
Indian Council of Medical Research (ICMR) के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना के कुल 1,58,49,068 मरीजों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया है।
The total number of #COVID19 samples tested up to 24th July is 1,58,49,068 including 4,20,898 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/po5oswaJkN
— ANI (@ANI) July 25, 2020
राजस्थान
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 557 नये केस पाए गये हैं। वहीं 6 लोगों की मौत हो गयी है। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 34,735 हो गये हैं। जिसमें से 9,470 एक्टिव केस हैं और अभी तक 608 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो गयी है।
557 new #COVID19 positive cases and 6 deaths reported in Rajasthan till 10.30 am today. The total number of cases in the state stands at 34,735 including 9,470 active cases and 608 deaths: State Health Department pic.twitter.com/xTJHgw9vVV
— ANI (@ANI) July 25, 2020
महाराष्ट्र पुलिस
महाराष्ट्र पुलिस में भी कोरोना वायरस खूब सेंध लगा रहा है। अभी तक 8,232 महाराष्ट्र पुलिस के जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं। इसमें से 1825 एक्टिव केस हैं और 6,314 लोगों को इलाज के द्वारा ठीक किया जा चुक है।
Total #COVID19 positive cases in Maharashtra Police stand at 8,232 including 1,825 active cases, 6,314 recoveries and 93 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/ZNaOF8eGLW
— ANI (@ANI) July 25, 2020
उडीसा
उडीसा में कोरोना वायरस के आज 1320 नये मरीज पाए गये हैं। उडीसा में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 24,013 हो गयी है। इसमं से 15,200 मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है।
1,320 new #COVID19 positive cases have been reported in Odisha, taking the total number of cases to 24,013 including 15,200 recoveries and 8,650 active cases. Death toll rises to 130 with 10 new deaths reported: State Health Department
— ANI (@ANI) July 25, 2020
पुडुचेरी
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के आज 139 नये मरीज पाए गये हैं। पुडुचेरी में कोरोना के कुल मरीजो की संख्या। 2654 है। इस में से 1561 मरीजों को उपचार के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है।
139 new #COVID19 cases reported in Puducherry today till 10am, taking the total number of cases in the Union Territory to 2654. The number of discharged cases is 1561: Govt of Puducherry pic.twitter.com/QwVHfHY3jJ
— ANI (@ANI) July 25, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team