नयी दिल्लीः पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 24,248 नये मामले सामने आये हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मृत्यु हो गयी है। भारत में अब तक corona cases में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना के कुल मामले 6,97,413 हैं। जिनमें से 2,53,287 एक्टिव केस हैं और 4,24,433 व्यक्ति उपचार के द्वारा ठीक किये जा चुके हैं।
कोरोना के मामले में भारत दुनिया में अब तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत ने रुस को पीछे छोड दिया है। भारत में अब हर दिन 24 हजार से ज्यादा केस होते हैं। इस लिए भारत में कोरोना के मरीज बढते जा रहे हैं। इससे पहले कोरोना के मामले में भारत का नंबर रुस के बाद था। क्यों कि वर्तमान समय में रुस में 6लाख 81 हजार मरीज हैं, तो वहीं भारत में 6 लाख 97 से ज्यादा हैं।
इस लिए कोरोना के मामले में भारत अब तीसरे नंबर हैं। वहीं अमरीका और ब्राजील पहले व दूसरे नंबर हैं। क्योंकि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमरीका में हैं। अमरीका में 29 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं तो वहीं ब्राजील में 16 लाख से ज्यादा।
India reports a spike of 24,248 new #COVID19 cases and 425 deaths in the last 24 hours. Positive cases stand at 6,97,413 including 2,53,287 active cases, 4,24,433 cured/discharged/migrated & 19,693 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/3iPDtPJyvN
— ANI (@ANI) July 6, 2020
corona cases के सेंपल की वर्तमान स्थिति
वहीं corona cases को लेकर भारत में सुधार हो रहा है। क्योंकि recovery rate बढ रहा है। इस लिए कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। ICMR के अनुसार भारत में वर्तमान समय में 99,69,662 Corona sample टेस्ट किये जा चुके हैं। 1,80,596 sample बीते कल में किये गये हैं।
The total number of samples tested up to 5th July is 99,69,662 of which 1,80,596 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/PyBlBHzMCj
— ANI (@ANI) July 6, 2020
ये भी पढे- बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने दी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रृद्धांजलि।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team