नयी दिल्लीः कोरोना वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना की रिकवरी रेट भी बढ रही है। कोरोना वायरस ने आज भारत में 9 लाख का आंकडा पार कर लिया है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,498 नये मरीज पाए गये हैं। साथ बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 553 लोगों की मौत हो गयी है।
India's #COVID19 case tally crosses 9 lakh mark with 28,498 new cases & 553 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 14, 2020
Total positive cases stand at 9,06,752 including 3,11,565 active cases, 5,71,460 cured/discharged/migrated and 23,727 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/EnYWzKOTDB
भारत में कोरना वायरस के कुल 9,06,752 केस हो गये हैं। जिनमें से 3,11,565 एक्टिव केस हैं। साथ ही 5,71,460 मरीजों का उपचार कर ठीक किया जा चुका है। वहीं इस कोरोना महामारी के कारण 23,727 मरीजों की मृत्यु हो गयी है।
Recovery rate/ corona news update
जहां कोरोना वायरस दिन पे दिन भारत में बढ रहा है, वहीं रिकवरी रेट भी साथ में बढ रही है। भारत रिकवरी रेट 63 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। लेकिन चौकाने वाली बात ये है कि अब सावधानी में कमी आ रही है। इस लिए अगर कोरोना को हराना है तो सावधानी बरतनी अति आवश्यक है। बता दें भारत में अभी तक 1,20,92,503 कोरोना के sample test किये जा चुके हैं।
The recovery rate among COVID-19 patients has increased to 63.02%. The recoveries/deaths ratio is 96.01%:3.99% now: Government of India https://t.co/O2YyMuLCwL
— ANI (@ANI) July 14, 2020
1,20,92,503 samples tested for #COVID19 till 13th July, of these 2,86,247 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/xzJJ2HaY3g
— ANI (@ANI) July 14, 2020
ये भी बता दें कि, जिस इलाके में कोरोना वायरस के केस में सुधार नहीं हो रहा है, वहां पूर्ण लॉकडाउन अभी भी जारी है। इसी को मद्दे नज़र रखते हुए कर्नाटक के कालाबुर्गी जिले में 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है।
Karnataka: Shops closed & streets deserted as complete lockdown is being observed in Kalaburagi. District Administration has ordered lockdown in Kalaburagi from 14th to 20th July, to control the spread of #COVID19. pic.twitter.com/rc7xrro4K2
— ANI (@ANI) July 14, 2020
ये भी पढें- अभिनेत्री सारा अली खान के घर में घुसा कोरोना, जाने कौन निगेटिव-कौन पोजिटिव।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team