नयी दिल्लीः coronavirus news/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस ने आज अपने अभी तक के सारे रिकोर्ड तोड दिये हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस क 49,310 नये मामले सामने आये हैं। ये अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं । भारत में इतने अधिक मामले अभी तक नहीं पाए गये हैं। कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है। ये इजाफा दोगुना हो गया है।
Highest single-day spike of 49,310 cases and 740 deaths reported in India in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 24, 2020
Total #COVID19 positive cases stand at 12,87,945 including 4,40,135 active cases, 8,17,209 cured/discharged/migrated & 30,601 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/veE2V1JgH9
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) 24 घंटे में कुल 500 से अधिक लोग होते थे लेकिन आज मरने वालों की संख्या एक साथ दोगुनी हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 720 लोग मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस ने 12 लाख को आंकडा पार कर लिया है।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 12,87,945 हो गये हैं। इनमें से 4,40,135 एक्टिव केस हैं। वहीं 8,17,209 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 30,601 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अभी तक किये हो चुके टेस्ट (coronavirus news)
Indian Council of Medical Research के अनुसार भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 1,54,28,170 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। बीते कल में 3,52,801 कोरोना टेस्ट किये गये हैं।
The total number of #COVID19 samples tested up to 23rd July is 1,54,28,170 including 3,52,801 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/Qbxrxw7e0B
— ANI (@ANI) July 24, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team