उत्तर प्रदेशः kanpur encounter में 8 पुलिसवालों की निर्दयता से हत्या करने वाला विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। वह उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर जा रहा था। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार विकास दुबे उस समय उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहा था, जब उनकी पहचान सुरक्षाकर्मियों से हुई। पुलिस को सूचित किया गया, उसने इसके लिए धक्का दिए जाने के बाद अपनी पहचान कबूल की। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है।
#WATCH Madhya Pradesh: After arrest in Ujjain, Vikas Dubey confesses, “Main Vikas Dubey hoon, Kanpur wala.” #KanpurEncounter pic.twitter.com/bIPaqy2r9d
— ANI (@ANI) July 9, 2020
विकास दूबे कानपुर एन्काउन्टर का आरोपी व 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा है। इसी लिए योगी सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। कल भी विकास दूबे हरियाणा के फरीदाबाद से पकडते-पकडते रह गया था। वह भाग निकला था लेकिन उसका एक साथी पकडा गया था। लेकिन आज उसे पुलिस कर्मियों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन से धरदबोचा है।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरा सिंह चौहान ने कहा है कि क्या कोई महाकाल की शरण में आने से बच सकता है। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नही है।
जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख़्शने वाली नहीं है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) #KanpurEncounter pic.twitter.com/uCAmFsxHBk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2020
ये भी पढें- नहीं रहे दिग्गज कॉमेडियन जगदीप उर्फ सैय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफरी।
मध्यप्रदेश पुलिस सौंपेगी अब यूपी पुलिस को
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश पुलिस अपराधी विकास दूबे को यूपी पुलिस के हवाले कर देगी।
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has spoken with Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath over the arrest of Vikas Dubey from Ujjain. MP Police will hand over him to UP Police: Madhya Pradesh Chief Minister’s Office (file pics) #KanpurEncounter pic.twitter.com/BDqZqAQPJP
— ANI (@ANI) July 9, 2020
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा है कि सरकार ये स्पष्ट करे कि ये ये गिरफ्तारी है या आत्मसमर्पण । अखिलेश ने विकास दूबे के फोन की CDR भी सावर्जनिक करने की मांग की है ताकि सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड हो सके।
ख़बर आ रही है कि ‘कानपुर-काण्ड’ का मुख्य अपराधी पुलिस की हिरासत में है। अगर ये सच है तो सरकार साफ़ करे कि ये आत्मसमर्पण है या गिरफ़्तारी। साथ ही उसके मोबाइल की CDR सार्वजनिक करे जिससे सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके: अखिलेश यादव, सपा #KanpurEncounter pic.twitter.com/FTQW9a5aMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2020
लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की पुलिस को बधाई देते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि दोनों राज्य की पुलिस के बीच Co- ordination बना हुया है । दोनों राज्य की पुलिस मिल कर काम कर रही हैं। उन्होने ये भी बताया मेरी योगी जी से बात हयी है। हत्यारे विकास दूबे को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
I congratulate MP Police on the arrest of #VikasDubey. I am constantly in touch with UP authorities & have also spoken to UP CM Adityanth. For further probe, he’ll be handed over to UP Police. Police of both states working in co-ordination: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/j7AO4J65C4
— ANI (@ANI) July 9, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team