Kanpur encounter udate: मध्यप्रदेश के उज्जैन से पकडा गया Vikas Dubey. स्वंय कबूला मैं विकास दूबे हूँ, कानपुर वाला।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
kanpur encounter व 8 आठ यूपी पुलिस कर्मियो का हत्यारा vikas dubey मध्यप्रेदश के उज्जैन से हुया गिरफ्तारश

उत्तर प्रदेशः kanpur encounter में 8 पुलिसवालों की निर्दयता से हत्या करने वाला विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया। वह उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर जा रहा था। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार विकास दुबे उस समय उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहा था, जब उनकी पहचान सुरक्षाकर्मियों से हुई। पुलिस को सूचित किया गया, उसने इसके लिए धक्का दिए जाने के बाद अपनी पहचान कबूल की। उसे पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ जारी है।

विकास दूबे कानपुर एन्काउन्टर का आरोपी व 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा है। इसी लिए योगी सरकार ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। कल भी विकास दूबे हरियाणा के फरीदाबाद से पकडते-पकडते रह गया था। वह भाग निकला था लेकिन उसका एक साथी पकडा गया था। लेकिन आज उसे पुलिस कर्मियों ने मध्यप्रदेश के उज्जैन से धरदबोचा है।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवरा सिंह चौहान ने कहा है कि क्या कोई महाकाल की शरण में आने से बच सकता है। हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नही है।

ये भी पढें- नहीं रहे दिग्गज कॉमेडियन जगदीप उर्फ सैय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफरी।

मध्यप्रदेश पुलिस सौंपेगी अब यूपी पुलिस को

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश पुलिस अपराधी विकास दूबे को यूपी पुलिस के हवाले कर देगी।

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा है कि सरकार ये स्पष्ट करे कि ये ये गिरफ्तारी है या आत्मसमर्पण । अखिलेश ने विकास दूबे के फोन की CDR भी सावर्जनिक करने की मांग की है ताकि सच्ची मिलीभगत का भंडाफोड हो सके।

लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की पुलिस को बधाई देते हुए ये स्पष्ट कर दिया है कि दोनों राज्य की पुलिस के बीच Co- ordination बना हुया है । दोनों राज्य की पुलिस मिल कर काम कर रही हैं। उन्होने ये भी बताया मेरी योगी जी से बात हयी है। हत्यारे विकास दूबे को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates