नयी दिल्लीः Ayodhya Ram Mandir की आज प्रधानंंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नींव रख, राम जन्मभूमि का पूजन किया। इस लिए आज देश में चारों तरफ राम ही राम का नारा गूंज रहा है। भारत में आज चारों तरफ भगवान राम की ही चर्चा है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि, आज भारत ने अय़ोध्या में राममंदिर की नींव रख कर दिखा दिया है कि 500 साल पुराना विवाद सुलझ गया है।
With foundation laying of #RamMandir, India has shown how the 500-year-old dispute has been resolved peacefully: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/jqXmCNj45h
— ANI (@ANI) August 5, 2020
राम मंदिर के शिलायंस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट की।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanth presented an idol of Lord Ram to Prime Minister Narendra Modi at the foundation stone laying ceremony of #RamMandir in Ayodhya, earlier today. pic.twitter.com/D5m0qBcAVz
— ANI (@ANI) August 5, 2020
तो वहीं भारतीय गृह मंत्री अमितशाह ने कहा कि, भगवान राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है। इस अवस्मरणीय दिन पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2020
इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी।
ओवैसी का प्रधानंत्री पर हमला।
तो वहीं एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लोकतंत्र पर करारा प्रहार बताते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। ओवैसी का कहना है कि, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर(Ayodhya Ram Mandir) की आधारशिला रख कर प्रधानमंत्री कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है। यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार है और हिन्दुत्व की जीत है।
India is a secular country. Prime Minister has violated the oath of the office by laying the foundation stone of #RamMandir. This is the day of the defeat of democracy and secularism and success of Hindutva: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/nfgOyAIK0o
— ANI (@ANI) August 5, 2020
और एक बार फिर 450 साल पुरानी मस्जिद होने की बात कही है। ओवैसी ये क्यूं भूल गये हैं कि राम मंदिर विवाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुलझाया गया है। वह एक ही राग बारंबार क्यूं अलापते है।
The Prime Minister today said he was emotional. I want to say that I am also equally emotional because I believe in coexistence and equality of citizenship. Mr Prime Minister, I am emotional because a mosque stood there for 450 years: AIMIM chief Asaduddin Owaisi https://t.co/2nUjt9IKCk
— ANI (@ANI) August 5, 2020
कांग्रेस ने पीएम किया स्वागत ।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, राममंदिर कई सालों से जनता की मांग रहा है। इस लिए कांग्रेस सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले का दिल से स्वागत करती है । उन्होंने कहा, कि भगवान राम सभी को प्रिय हैं और वह राजनीतिक विचारधारा से कहीं ऊपर हैं। राजनीति और विश्वास को अलग-अलग रखना चाहिए।
#RamTemple has been the demand of people from past many years. Congress welcomed the decision of Supreme Court with an open heart. Lord Ram is loved by all and he is above any political consideration. Politics and faith must be kept apart: Congress leader Anand Sharma pic.twitter.com/ahbYj6rsgi
— ANI (@ANI) August 5, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team