- अभिनेता सलमान खान ने इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, अब फोटो हो रही है वायरल।
- साथ देते दिखे दोनों भाई व उनके बेटे-अरहान खान और निर्वान खान।
- बहनोई आयुष शर्मा ने भी दिया साथ ।
नयी दिल्लीः Actor Salman Khan ने इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन। बीते दिन दिन रक्षा बंधन का त्यौहार खूब धूम-धाम से मनाया गया। टी.वी सितारों से लेकर फिल्मी नगरी तक राखी को धूमधाम से मनाया गया। सोशल मीडिया पर भी जन सामान्य की posts का भी जन सैलाव देखने को मिला। तो बॉलीबुड इंडस्ट्री से भाई जान इस अंदाज में राखी सेलेब्रेट करते दिखे कि सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
View this post on InstagramA post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
राखी सेलेब्रेट करने के बाद अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। अब वह फोटो वायरल हो रही है। फोटो में उन्होंने राखी दिखाते हुए और चहरे को छुपाते हुए पोज दी है। इसमें उनका साथ देते दिखे उनेक भाई अरबाज खान, सोहेल खान, बहनोई आयुष शर्मा, सोहेल खान के बेटे अरहान खान, निर्वान खान और परिवार के अन्य सदस्य जन।

Actor Salman Khan सोशलमीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। कभी वह थ्रोबैक फोटुओं के माध्यम से फैंस का ध्यान खीचने में कामयाब होते हैं, तो कभी वीडियो के द्वारा।
कुछ समय पहले खेती करते दिखे थे सलमान।
भाईजान को खूब पता है कि फैंस का ध्यान कैसे अपनी ओर खींचना है इसी लिए कुछ समय पहले खेती कर फैंस की खूब वहा-वाही लूटी थी। इसमें भी उनका साथ देती दिखी थीं उनकी गर्लफ्रैंड लूलिया वंतूर और सदस्य जन।

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team