नयी दिल्लीः Actor sushant Singh Rajput के केस में बिहार सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई जांच की आज सिफारश की है। इस बात की जानकारी बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंन अपने ट्वीट में लिखा कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि किसी भी परिस्थिति में सुशांत सिंह और उनके परिजनों के साथ न्याय हो। ऐसी हमारी इच्छा है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को धन्यवाद कहा।
कल ही विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया बंधुओं ने इस मामले पर मुझसे पूछा था तो मैंने कहा था कि सीबीआई जाँच जरूर होगी। मुझे पूरा विश्वास था और आज बिहार सरकार ने अनुशंसा कर दी है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद।
— Dr. Prem Kumar (@DrPremKrBihar) August 4, 2020
लोक जनशक्ति पार्टी ने लिखा था मुख्यमंत्री को
लोकजन शक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को सीबीआई जांच के लिए अनुरोध किया । आप को बातदें राम विलास पासवान ने प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र सरकार को भी चिट्ठी महाराष्ट्र पुलिस के रवैए को लेकर आगाह किया था।
Lok Janshakti Party leader Chirag Paswan has written to Bihar CM Nitish Kumar requesting him to order CBI inquiry in Sushant Singh Rajput death case. Paswan also requests him to speak with PM & Maharashtra CM on "misconduct" with Bihar Police officer in Mumbai to probe the case.
— ANI (@ANI) August 4, 2020
भाजपा सांसद निशीकांत दुबे ने केंद्र के दखल की मांग।
भाजपा सांसद निशीकांत दुबे ने सुशांत सिंह केस को लेकर केंद्र के दखल की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह मामले की जांच कर रहे अधिकोरियों को बाहर निकालने का कदम गलत है। इससे पता चलता है कि कुछ संदिग्ध है। एनआईए, प्रवर्तन निदेशालय को मामले की जांच करनी चाहिए। अभी कुछ समय है, केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।
The move to quarantine Bihar officials probing Sushant Singh Rajput death case is wrong. This shows that there is something suspicious. NIA, Enforcement Directorate must probe the matter. It's high time now, Centre should intervene: BJP MP Nishikant Dubey (03.08) pic.twitter.com/aP9ch5qMHw
— ANI (@ANI) August 4, 2020
बिहार DGP गुप्तेश्वर पांडे ने महाराष्ट्र पुलिस पर उठाए सवाल
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने महाराष्ट्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र पुलिस पर इतना ही घमंड था। तो 50दिन तक पुलिस क्या कर रही थी। एक आईपीएस अफसर को क्वारंटाइन करके केस से अगल क्यों कर दिया। हमारे साथ संचार क्यों बंद कर दिया।
They've forcibly quarantined an IPS officer. If Maharashtra govt is proud of their police, then tell us what they've done in 50 days after death of Sushant S Rajput. Mumbai has closed all communication channels with us. This indicates that something is wrong: Bihar DGP G. Pandey pic.twitter.com/4AKjYAm68u
— ANI (@ANI) August 4, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team