नयी दिल्लीः नयी शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया। तीन-तार वर्षों में व्यापक विचार विर्मश करने के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी गयी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर पीएम मोदी ने चर्चा की।
National Education Policy was approved after extensive discussions over 3-4 years and deliberation over lakhs of suggestions: PM Narendra Modi at 'Conclave on transformational reforms in higher education under National Education Policy' pic.twitter.com/7KcaIksNU6
— ANI (@ANI) August 7, 2020
आज देश भर नयी शिक्षा नीति की चर्चा हो रही है।
मोदी ने कहा कि, आज देश भर में नयी शिक्षा नीति की देश भर में चर्चा रही है। चारों तरफ हर जाति, हर वर्ग का व्यक्ति नयी शिक्षानीति पर अपने विचार दे रहा है और नयी शिक्षा नीति का समीक्षा कर रहा है। पीएम ने आगे कहा,यह स्वस्थ्य डिबेट हैै । इस पर जितनी ज्यादा चर्चा होगी उतना ही ज्यादा शिक्षा व्यवस्था को लाभ मिलेगा।
आज देशभर में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है।
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
अलग-अलग क्षेत्र के लोग, अलग-अलग विचारधाराओं के लोग, अपने views दे रहे हैं, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को Review कर रहे हैं।
ये एक Healthy Debate है, ये जितनी ज्यादा होगी, उतना ही लाभ देश की शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा: PM @narendramodi
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में ये
प्रधानमंत्री ने देश को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर आज की डिबेट बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस Conclave से भारत की शिक्षा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी मिलेगी।
National Education Policy- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में आज का ये event बहुत महत्वपूर्ण है।
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
इस कॉन्क्लेव से भारत के Education World को National Education Policy- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी: PM @narendramodi
जितनी ज्यादा उतनी समझ
3-4 के व्यापक विमर्श के बाद, लाखों सुझाव पर लंबे मंधन के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति को स्वीकार किया गया है। इस लिए इस पर जितनी ज्यादा जानकारी होगी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समझना उतना ही आसान होगा।
जितनी ज्यादा जानकारी स्पष्ट होगी फिर उतना ही आसान इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति का Implementation भी होगा।
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
3-4 साल के व्यापक विचार-विमर्श के बाद, लाखों सुझावों पर लंबे मंथन के बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति को स्वीकृत किया गया है: PM @narendramodi
किसी तरह का भेदभाव नहीं है ।
देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के किसी भी वर्ग, जाति या क्षेत्र से इस प्रकार कोई आवाज नही उठी है कि नयी शिक्षा नीति मे किसी प्रकार का भेदभाव किया गया है। ये देश के लिए खुशी की बात है।
ये भी खुशी की बात है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद देश के किसी भी क्षेत्र से, किसी भी वर्ग से ये बात नहीं उठी कि इसमें किसी तरह का Bias है, या किसी एक ओर झुकी हुई है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
सब की निगाहें Implement की तरफ हैं
पीएम ने बताया कि हर देश अपनी शिक्षा व्यवस्था के साथ जोडते हुए. अपने गोल के अनुसार सुधार करता हुआ चलता है।
हर देश, अपनी शिक्षा व्यवस्था को अपनी National Values के साथ जोड़ते हुए, अपने National Goals के अनुसार Reform करते हुए चलता है।
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
मकसद ये होता है कि देश का Education System, अपनी वर्तमान औऱ आने वाली पीढ़ियों को Future Ready रखे, Future Ready करे: PM @narendramodi
नयी बुनियाद तैयार करने वाली है।
national education policy का आधार 21वीं सदी के भारत की नयी नींव तैयार करने वाली है। यही सोच रख कर नयी शिक्षा नीति को तैयार किया गया है।
भारत की National Educational Policy- राष्ट्रीय शिक्षा नीति का आधार भी यही सोच है।
— PMO India (@PMOIndia) August 7, 2020
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 21वीं सदी के भारत की, नए भारत की Foundation तैयार करने वाली है: PM @narendramodi
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team