नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को संबोधन में Tax system को लेकर बडी चर्चा की। जिस में उन्होंने बताया कि किस तरह टैक्स सिस्टम में सुधार की जरुरत थी। जिसको सुधारा गया।अब Tax system किस तरह विकसित हो रहा है।
Watch Live! https://t.co/b9bjANyA4z
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
आज देश Structural reform के जरिये आज एक नये पडाव पर पहुंच गया है। आज देश के टैक्स सिस्टम का लोकार्पण हुआ है । Transparent Taxation- Honouring The Honest 21 वीं सदी के टैक्स की इस नयी व्यवस्था का आज लोकार्ण हुआ है।
देश में चल रहा Structural Reforms का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
Transparent Taxation – Honouring The Honest, 21वीं सदी के टैक्स सिस्टम की इस नई व्यवस्था का आज लोकार्पण किया गया है: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
इस प्लेटफॉर्म में Faceless Assessment, Faceless Appeal और Taxpayers Charter जैसे बड़े रिफॉर्म्स हैं।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
Faceless Assessment और Taxpayers Charter आज से लागू हो गए हैं: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
सितंबर में मिलेगी faceless appeal की सुविधा
25 सितंबर यानि दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध faceless appeal की सुविधा हो जाएगी। जिस पर हम कयी वर्षों से फोकस कर रहे हैं। इस लिए अब टैक्स पेयर को fairness और fearless का विश्वास देने वाला है।
जबकि Faceless appeal की सुविधा 25 सितंबर यानि दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन से पूरे देशभर में नागरिकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
अब टैक्स सिस्टम भले ही Faceless हो रहा है, लेकिन टैक्सपेयर को ये Fairness और Fearlessness का विश्वास देने वाला है: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
कर्तव्य भाव के कारण बदल रहा है देश
प्रधानमंत्री ने कहा, बदलाव आ रहा है जिसका मूल कारण है क्या “सजा़ और सख्ती” हैं । नहीं बिल्कुल नहीं क्योंकि अब सारे काम अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रख कर किये जा रहे हैं इस लिए बदलाव हो पा रहा है। किसी को सजा देने से नहीं ।
अब देश में माहौल बनता जा रहा है कि कर्तव्य भाव को सर्वोपरि रखते हुए ही सारे काम करें।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
सवाल ये कि बदलाव आखिर कैसे आ रहा है?
क्या ये सिर्फ सख्ती से आया है?
क्या ये सिर्फ सज़ा देने से आया है?
नहीं, बिल्कुल नहीं: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
पिछली सरकारों पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी मजबूरी में फैसले लिये जाते थे तो कभी दबाव में फैसले लिए जाते थे। एक दौर था जब सुधार की बात तो होती थी लेकिन सुधार नही हुआ। इस लिए इच्छित नतीजे नही आ सके। लेकिन अब सोच और अप्रोज दोनों बदल गयी हैं।
एक दौर था जब हमारे यहां Reforms की बहुत बातें होती थीं।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
कभी मजबूरी में कुछ फैसले लिए जाते थे, कभी दबाव में कुछ फैसले हो जाते थे, तो उन्हें Reform कह दिया जाता था।
इस कारण इच्छित परिणाम नहीं मिलते थे।
अब ये सोच और अप्रोच, दोनों बदल गई है: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
Minimum government and maximum governace
पीएम मोदी ने कहा, आज से नयी व्यवस्थाएं व नयी सुविधाएं शुरु हो रही हैं । Minimum Government और Maximum Governance के प्रति हमारी प्रतिबध्दता को और अधिक मजबूती मिलती है। देशवासियों के जीवन में कम दखल हो , इसके लिए यह एक बडा कदम है।
आज से शुरू हो रहीं नई व्यवस्थाएं, नई सुविधाएं, Minimum Government, Maximum Governance के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती हैं।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
ये देशवासियों के जीवन से सरकार को, सरकार के दखल को कम करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
आज हर नियम-कानून को, हर पॉलिसी को Process और Power Centric अप्रोच से बाहर निकालकर उसको People Centric और Public Friendly बनाने पर बल दिया जा रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
ये नए भारत के नए गवर्नेंस मॉडल का प्रयोग है और इसके सुखद परिणाम भी देश को मिल रहे हैं: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
विकसित हो रहा है Tax system
Tax system के बारे में मोदी ने कहा कि, Tax system में सुधार की जरुरत थी। ये जरुरत मौलिक और संरचनात्मक दोनों तरह से थी। सुधार की जरुरत इस लिए थी क्योंकि हमारा सिस्टम गुलामी में जकडा हुआ था। जो अब धीरे-धीरे विकसित हो रहा है।
भारत के टैक्स सिस्टम में Fundamental और Structural Reforms की ज़रूरत इसलिए थी क्योंकि हमारा आज का ये सिस्टम गुलामी के कालखंड में बना और फिर धीरे धीरे Evolve हुआ।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
आज़ादी के बाद इसमें यहां वहां थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए, लेकिन Largely सिस्टम का Character वही रहा: PM @narendramodi
corporate tax भी अन्य देशों के मुकाबले ले रहे हैं कम।
हमने जटिल प्रकियाओं के साथ-साथ टैक्स में भी कमी की है। इस लिए अब 5 लाख इनकम वाले पर कोई टैक्स नही है । साथ ही बाकी स्लैब मे भी टैक्स कम हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि corporate tax के मामले में भी भारत दुनिया का सबसे कम टैक्स लेने वाला देश है।
प्रक्रियाओं की जटिलताओं के साथ-साथ देश में Tax भी कम किया गया है।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
5 लाख रुपए की आय पर अब टैक्स जीरो है। बाकी स्लैब में भी टैक्स कम हुआ है।
Corporate tax के मामले में हम दुनिया में सबसे कम tax लेने वाले देशों में से एक हैं: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
पीएम ने कहा कि अब दर्जनों टैक्स की जगह केवल एक जएसटी ने हल कर दिया है इस लिए जहां complexity होती है, वहां compliance भी मुश्किल होता है। कानून को स्पष्ट करते हुए कहा कि, कम से कम कानून हो, जो भी कानून हो वह बहुत ही स्पष्ट हो, तो टैक्स पेयर भी खुश रहेगा और देश भी खुश रहेगा।
जहां Complexity होती है, वहां Compliance भी मुश्किल होता है।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
कम से कम कानून हो, जो कानून हो वो बहुत स्पष्ट हो तो टैक्सपेयर भी खुश रहता है और देश भी।
बीते कुछ समय से यही काम किया जा रहा है।
अब जैसे, दर्जनों taxes की जगह GST आ गया: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
हाईकोर्ट में 1 करोड़ से 3 करोड़ की सामा तय
देश में एक करोड़ से दो करोड़ तक की सीमा तय हो गयी है। कहने का मतलब है कि अब देश में हाईकोर्ट में 1 करोड़ और सुप्रीम कोर्ट में 2 करोड़ रुपये तक की सीमा तय कर दी गयी है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “विवाद से विश्वास” जैसी योजना से ज्यादातर मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझाने की कोशिश की जाएगी।
अब हाईकोर्ट में 1 करोड़ रुपए तक के और सुप्रीम कोर्ट में 2 करोड़ रुपए तक के केस की सीमा तय की गई है।
— PMO India (@PMOIndia) August 13, 2020
‘विवाद से विश्वास’ जैसी योजना से कोशिश ये है कि ज्यादातर मामले कोर्ट से बाहर ही सुलझ जाएं: PM @narendramodi #HonoringTheHonest
Also read- प्रधानमंत्री मोदी ने लागू की नयी शिक्षा नीति, जाने पूरी खबर।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team