नयी दिल्लीः फेसबुक (facebook) विवाद को लेकर आज फिर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि, मुश्किल से पाए अपने लोकतंत्र को हम फेक न्यूज, हेट स्पीच और पक्षपात के सहारे नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। उन्होंने अमरिकी अखबार “वॉल स्ट्रीट जनरल” में छपी ख़बर का हवाला देते हुए कहा कि, इसके लिए हर भारतीय को सवाल पूंछने चाहिए।
We cannot allow any manipulation of our hard-earned democracy through bias, fake news & hate speech.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2020
As exposed by @WSJ, Facebook’s involvement in peddling fake and hate news needs to be questioned by all Indians. pic.twitter.com/AvBR6P0wAK
राहुल गांधी ने कल भी ये सवाल उठाकर बीजेपी पर निशाना साधा था। आज फिर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक चिट्ठी फेसबुक के संथापक मार्क जुकरबर्ग को लिखी। उन्होंने इस चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने चिट्ठी में एक उच्च् स्तरीय जांच कीमांग की है।
पूरा मामला क्या है।
आप को बता दें कि, अमरीकी अखबार ‘Wall Street Journal’ में छापी गयी थी। जिसके बाद मामला तूल पकड गया। रिपोर्ट में लिखा था कि फेसबुक की वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारी ने कथित तौर पर सांप्रदायिक आरोपों वाली पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक बीजेपी विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलंदाजी की थी। जैसे ही ये रिपोर्ट अमरिकी अखबार ‘Wall Street Journal’ में छपी राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरु कर दिया।
ये भी पढें- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउन्ट हुया हैक ।
राहुल गांधी ने मार्कजुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी में लिखा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। उन्होने ये लिखा कि जब तक मामले की एक दो महीने में जांच पूरी नहीं हो जाती है। तब तक India Unit के संचालन की जिम्मेदारी नयी टीम को दी जाए। जिससे कि जांच को प्रभावित न किया जा सके।
फेसबुक ने दी सफाई
फेसबुक (facebook) ने अपनी तरफ से कल सफाई देते हुए कहा था कि, फेसबुक पर ऐसी सभी पोस्ट पर अंकुश लगाया जाता है जिससे हिंसा फैलने का संदेह रहता है। इसके आगे फेस बुक ने कि फेसबुक की ये पोलिसी वैश्विक स्तर पर लागू की जाती है। जिसमें ये नहीं देखा जाता है कि ये पोस्ट किसी राजनीतिक दल का है या किसी सामान्य जन का। साथ ही फेसबुक ने ये भी माना कि फेसबुक ऐसी सभी पोस्ट पर निगरानी रखता है और उन पर अंकुश लगाता है।
ये भी पढें- देर रात गृहमंत्री अमितशाह की तबियत हुयी खराब, कराया गया एम्स में भर्ती।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team