नई दिल्लीः अभिनेता सोनू सूद (Actor sonu sood) दिन रात जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वह दुखियों की एक उम्मीद बन कर उभर रहे हैं। अब सोनू सूद को जरुरमंदों की मदद करने के कारण युवा वर्ग उन्हें “ब्रदर ऑफ नेशन” कह कर पुकाने लगा है। पुकारे भी क्यूं नहीं, सोनू ने काम ही ऐसे किये हैं। सोनू सूद ने इस बार फिर दरियदिली दिखाई है। उन्होंने एक पॉपकोर्न बेचने वाले बच्चे को स्मार्ट फोन मात्र 10 घंटे के अन्दर पहुंचाया है। बच्चा लखनऊ की सडकों पर बेंचता था पॉपकोर्न।
ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद ने अपनी मां के नाम लॉन्च की स्कॉलरशिप, कौन उठा सकता है फायदा, जानें।
अर्रररे वाह !!!
— sonu sood (@SonuSood) September 22, 2020
हीरो लग रहा है happi..
Popcorn तय्यार रख, जल्दी आता हूँ खाने ❣️ @Karan_Gilhotra https://t.co/DgkTI0N4Wu
स्मार्ट फोन पाकर बच्चे ने कहा कि, सर आप ने तो अपना वादा 10 घंटें में ही पूरा कर दिया अब हमारी बारी है। बताइये सर आप पॉपकोर्न खाने कब आ रहे हैं।
Actor Sonu Sood, ने स्मार्ट फोन पहुंचाने के बाद बच्चे को जबाव देते हुए, ट्टीट शेयर करते समय लिखा कि ‘क्या बात है हैप्पी हीरो लग रहा है। पॉपकोर्न तैयार रख जल्दी आता हूं खाने।
सोनू तक कैसे पहुंची बच्चे की मदद की सूचना
बता दें कि, पॉपकोर्न बेचने वाले बच्चे के माता पिता बहुत ही गरीब है। बच्चे का नाम हैप्पी है। बच्चा लखनऊ की सडकों पर पॉपकोर्न बेंचता हुआ, ‘अंजली ताज’ नाम की एक सोशल एक्टिविस्ट से मिला। जिसने ट्विटर के माध्यम से बच्चे की सूचना अभिनेता सोनू सूद तक पहुंचाई। सोनू ने भी बच्चे की मदद की सूचना मिलते ही मदद की।
बता दें, सोशल एक्टिविस्ट ‘अंजली ताज’ बच्चों को फ्री एजुकेशन भी मुहैया कराती हैं और तमाम तरह की मदद करने कोशिश करती है। उन्होंने ने ही सोनू सूद से पॉपकोर्न सेलर हैप्पी की मदद की गुहार लगाई थी । जिसमें उन्होंने बताया था कि, हैप्पी के मां-बाप गरीबी के चलते स्मार्ट फोन दिलाने में असमर्थ थे। इस लिए पॉपकोर्न बॉय हैप्पी ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहा था।
Sure @SonuSood bhaiya ap Lucknow ayiyega apko popcorn treat jrur milegi 😁😁😁
— Anjali Taj (@anjali_taj) September 22, 2020
Name- Happi
Father's Name- Dileep
Mother's Name- Neelam
Chinhta Lucknow Uttar Pradesh.
School name- Avadh Academy Inter College Chinhat, Lucknow. https://t.co/XX2rrh5Z4Z
Mere Super 35 students ka batch.❤️….Free education without any fees under @NavreetaF team.
— Anjali Taj (@anjali_taj) September 18, 2020
@EduMinOfIndia@PrimarySchoolBC @AdminLKO @narendramodi @PMOIndia @CMOfficeUP @myogiadityanath @educationgovuk @SonuSood @FcSonuSood @NeetiGoel2 @akshaykumar @ManushiChhillar pic.twitter.com/B0pLDYkZEN
सोनू सूद ने अंजली को ट्वीट कर कहा कि हैप्पी को फोन जभी ही मिलेगा, जब आप मुझे पॉपकोईन ट्रीट देंगी। अंजली ने भी सोनू सूद से वादा किया कि भैया जब भी आप लखनऊ आओगे आप को पॉपकोर्न ट्रीट मिल जाएगी।
ये भी पढें- सोनू सूद से प्ररित होकर पहाडी से घर तक बना दी रोड जाने पूरी खबर।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team