Actor Sonu Sood ने मां के नाम लॉन्च की Scholarship कहा, हिन्दुस्तान बढेगा तभी, जब पढेंगे सभी।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Bollywood actor और प्रवासी मजदूरों के मसीहा sonu sood हुए corona positve, जानकारी शेयर कर कहा, चिंता की कोई बात नहीं।

नयी दिल्लीः प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले अभिनेता Sonu Sood अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने आज अपनी मां के नाम एक स्कॉलरशिप खोलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि “हिन्दुस्तान बढेगा तभी, जब पढेंगे सभी” अब कोई भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल नहीं हो सकता है। जिसमे्ं कोई भी [email protected] पर अपलाई कर सकता है।

ये भी पढें- सोनू सूद इस अंडर-19 प्लेयर को लाए विदेश से घर। सरकार ने नहीं की मदद।

ये स्कॉलरशिप उन्होंने अपनी मां “सरोज सूद” के नाम से लॉन्च की है। उन्होंने बताया कि उनकी मां गरीब बच्चों को मुफ्त में पढाया करती थीं। इसी लिए मैंने ये स्कॉलरशिप अपनी मां के नाम से लॉन्च की है। सोनू ने ये भी बताया कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करते थे।

इसके लिए Actor Sonu Sood ने देश की लगभग यूनिवर्सिटियों से टाईअप किया है। ताकि सभी को इस स्कॉलरशिप का फायदा मिल सके। इस स्कॉलरशिप में रहने, खाने-पीने, और पढाई का पूरा खर्चा सोनू सूद उठाएंगे। इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल उन्हीं को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय मात्र दो लाख रु है।

कैसे आया आइडिया

अभिनेता लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों केलिए एक फरिश्ते के तौर पर सामने आये हैं। उन्होंने उन सब जरुरतमंदों की मदद की, जिसने मदद की गुहार लगाई। Actor sonu sood अब भी बराबर मदद कर रहे है। वह मदद के संदेश बराबर ट्विटर पर साझा कर रहे है। लाखों में लोग उनसे मदद मांग रहे हैं । यह रोजा़ना के आंकडे। जिनके कोई किताबों की मदद मांग रहा है। कोई किसी प्रकार की मदद मांग रहा है। लोग विभिन्न प्रकार की मदद मांगते सामने आये । इस लिए अभिनेता ने अपनी मां के नाम स्कॉलरशिप लॉन्च करने का निर्णय लिया।

इन विषय के लिए कर सकते हैं आवेदन

अगर आप को अभिनेता सोनू सूद के द्वारा लॉन्च की गयी स्कॉलरशिप का फायदा उठाना है तो आप इन विषय के लिए आवेद कर सकते हैं। मनेजमेंट्स स्टडीज, एजुकेशन एवं टेकनोलॉजी, डिजाइन और इन्नोवेशन, एमबीबएस, लॉ, कृषि, कंप्यूटर एवं एप्लिकेशन, हेल्थ साइंस, एयरलाइंस और टूरिज्म, होटल एवं मैनेजमेंट्स, और अन्य कोर्सेस में भी ।

ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद से प्रेरित होकर पहाडी से घर तक बना डाली रोड।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates