- हो जाएं सावधान तेजी से फैल रहा है कोरोना, लगाएं फेस मास्क।
- बनाए रखें दो गज की दूरी, कोरोना में आ रहा है एक बडा उछाल ।
- बीते 24 घंटे में 97 हजार से अधिक पाए गये कोरोना के नये केस ।
नयी दिल्लीः Coronavirus India / कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में 1201 मरीजों की जान चली गयी है।
India's #COVID19 case tally crosses 46 lakh mark with a spike of 97,570 new cases & 1,201 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 12, 2020
The total case tally stands at 46,59,985 including 9,58,316 active cases, 36,24,197 cured/discharged/migrated & 77,472 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/4CV2n6gV7K
46 लाख के पार पहुंचा आंकडा
भारत में कोरोना (Corona India) कोरोना ने 46 लाख का आंकडा पार कर लिया। भारत में अब कोरना मरीजों की संख्या 46,59,985, हो गयी है। जिनमें से 9,58,316 एक्टिव केस हैं। तो वहीं 36,24,197 को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया सका है। वहीं इस महामारी से अब तक 77,472 मरीजों की मृत्यु हो गयी है।
अब तक किय गये टेस्ट
Indian Council Of Medical Research के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस के 5,51,89,226 टेस्ट किये जा चुके हैं। जिसमें से 10,91,251 कल किये गये हैं।
5,51,89,226 total number of samples tested in India for #COVID19 upto September 11 and 10,91,251 samples tested in the last 24 hours: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/achT6UAHOU
— ANI (@ANI) September 12, 2020
पांच राज्यों से हो रही हैं ज्यादा मौतें
भारत में कोरोना (corona India) से ज्यादातर मौते 5 राज्यों से हो रही हैं। 69 प्रतिशत मौतें इन पांच राज्यों में ही हो रही हैं। ये पांच राज्य हैं-महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और दिल्ली। लेकिन यहां पर ये स्पष्ट कर दूं कि दिल्ली की हालत बहुत सही है। कुछ केस बढे हैं। परन्तु अन्य चार राज्य वैसे ही है। शुरु से अब तक।
In past 24 hrs, 1,201 deaths registered. 36% of deaths reported y'day are from Maharashtra with 442 deaths followed by Karnataka with 130 deaths. Of total deaths, 69% deaths concentrated in 5 States/UT-Maharashtra, Tamil Nadu, Karnataka, Andhra Pradesh & Delhi: Ministry of Health pic.twitter.com/vIHg6F1Meb
— ANI (@ANI) September 12, 2020
हायेस्ट सिंगल डे रिकवरी
भारत में कोरोना (Coronavirus India) के आज सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए है। आज के दिन कोरोना वायरस के 81,533 मरीज ठीक हुए है। ये रिकवरी भी 5 राज्यों से से हैं। वह पांच राज्य हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, और यूपी।
Highest single-day recoveries of 81,533 registered in last 24 hrs. 60% of total recovered cases reported from 5 states-Maharashtra, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Karnataka & UP. Total recoveries have crossed 36 lakhs (3,624,196) taking the Recovery Rate to77.77%: Ministry of Health pic.twitter.com/hV5a0nyq5g
— ANI (@ANI) September 12, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team