नयी दिल्लीः कोरोना वायरस अपडेट/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस अभी भी रफ्तार पकडे हुए है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 82,170 नये मामले सामने आये हैं। कोरोना अभी भी भारत में अपने पैर पसारे हुए है। इस कोरोना से साधानी अभी भी आवश्यक है। कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है। बीते 24 घंटे में 1,039 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी है।
India's #COVID19 tally crosses 60-lakh mark with a spike of 82,170 new cases & 1,039 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 28, 2020
Case tally stands at 60,74,703 including 9,62,640 active cases, 5,01,6521 cured/discharged/migrated & 95,542 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/pxCS5ar40u
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) कोरोना की वैक्सीन 2021 तक आने का चांसेस हैं। लेकिन बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण अब 1000 लोगों की मृत्यु हो रही है। इस लिए सावधानी अतिआवश्यक है। साथ ही कोरोना वायरस ने 60 लाख को आंकडा पार कर लिया है।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 60,74,703 हो गये हैं। इनमें से 9,62,640 एक्टिव केस हैं। वहीं 5,01,6521 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 95,542 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अबतक हुये टेस्ट/कोरोना वायरस अपडेट
Indian Council Of Medical Research के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस के 7,19,67,230 टेस्ट किये जा चुके हैं। जिसमें से 7,09,394 कल किये गये हैं।
7,19,67,230 samples tested up to 27th September for #COVID19. Of these, 7,09,394 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/gGNHNYxNLO
— ANI (@ANI) September 28, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team