नयी दिल्लीः “किसान कानून” के विरोधियों को प्रधानमंत्री मोदी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक तक का विरोध करते आये हैं। पीएम मोदी ने एक बार फिर किसानों को ये समझाने की कोशिश की है कि, ‘किसान अपनी फसल को कहीं भी, किसी को भी बेंच सकता है’। लेकिन जब केंद्र सरकार किसानों को उनका अधिकार दे रही है, तो ये लोग इसका विरोध कर रहे है। वे यह नहीं चाहते कि किसान अपनी फसल को खुले बाजार में बेंचें। वे चाहते हैं कि विचौलिए लाभ कमाएं। वे किसानों की आजादी का विरोध कर रहे हैं।
Farmers can now sell their produce to anyone, anywhere. But when centre is giving farmers their rights, these people are opposing it. They don't want farmers to sell their produce in open market, they want middlemen to earn profit. They're opposing the freedom of farmers: PM Modi https://t.co/H5mNHgRe7K
— ANI (@ANI) September 29, 2020
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, किसानों, मजदूरों और स्वास्थ्य से संबंधित कई सुधारों को हाल ही में संपन्न संसद सत्र के दौरान लाया गया था। इन सुधारों से राष्ट्र के मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, और किसानों को मजबूती मिलेगी । लेकिन राष्ट्र यह देख सकता है कि कैसे कुछ लोग इसका विरध कर रहे हैं।
पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया।
पीएम ने कहा, विरोध के लिए विरोध करने वाले ये लोग इतने प्रसांगिक होते जा रहे हैं कि इन्होंने पिछले महीने राम मन्दिर का विरोथ किया, फिर भूमि पूजन का विरोध किया।
पिछले महीने ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है।
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2020
ये लोग पहले सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का विरोध कर रहे थे फिर भूमिपूजन का विरोध करने लगे।
हर बदलती हुई तारीख के साथ विरोध के लिए विरोध करने वाले ये लोग अप्रासंगिक होते जा रहे हैं: PM
भारत की पहल पर जब पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही थी, तो ये भारत में ही बैठे ये लोग उसका विरोध कर रहे थे
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2020
जब सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण हो रहा था, तब भी ये लोग इसका विरोध कर रहे थे
आज तक इनका कोई बड़ा नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नहीं गया है: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया
पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने चार साल पहले सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया फिर उसका सबूत मांगते आये हैं। जब देश के जांबांजों ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया था। लेकिन ये लोग अपने जांबाजों से ही सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे। सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध करके, ये लोग देश के सामने अपनी मंशा, साफ कर चुके हैं।
चार साल पहले का यही तो वो समय था, जब देश के जांबांजों ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया था।
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2020
लेकिन ये लोग अपने जांबाजों से ही सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे।
सर्जिकल स्ट्राइक का भी विरोध करके, ये लोग देश के सामने अपनी मंशा, साफ कर चुके हैं: PM
डिजिटल इंडिया का किया विरोध
ये लोग केवल विरोध ही करते आये हैं। इन्होंने हमेशा विरोध ही किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस कालखंड में देश ने देखा है कि कैसे डिजिटल भारत अभियान ने, जनधन बैंक खातों ने लोगों की कितनी मदद की है। जब यही काम हमारी सरकार ने शुरू किए थे, तो ये लोग इनका विरोध कर रहे थे। देश के गरीब का बैंक खाता खुल जाए, वो भी डिजिटल लेन-देन करे, इसका इन लोगों ने हमेशा विरोध किया।
इस कालखंड में देश ने देखा है कि कैसे डिजिटल भारत अभियान ने, जनधन बैंक खातों ने लोगों की कितनी मदद की है।
— PMO India (@PMOIndia) September 29, 2020
जब यही काम हमारी सरकार ने शुरू किए थे, तो ये लोग इनका विरोध कर रहे थे।
देश के गरीब का बैंक खाता खुल जाए, वो भी डिजिटल लेन-देन करे, इसका इन लोगों ने हमेशा विरोध किया: PM
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team