नयी दिल्लीः हाथरस गैंगरेप केस पर योगी आदित्यनाथ ने आज कई दिनों के बाद अपनी चुप्पी तोडी है। हाथरस गैंगरेप केस पर जमकर राजनीति हो रही है। देश की समस्त राजनीतिक पार्टियों ने योगी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं योगी ने भी अपनी पूरी फौज तैनात कर रखी है। इस लिए न तो मीडिया कर्मी पीडिता के परिवार से जाकर मिल सकते हैं और न ही कोई नेता पीडिता के परिवार से मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2020
इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आपकी @UPGovt प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
यह हमारा संकल्प है-वचन है।
हाथरस गैंगरेप केस को लेकर बीते दिनों से राजनीति गर्मा गयी है। मीडिया ने भी पीडिता को न्याय दिलाने के लिए मुहिम जारी कर रखी है। लेकिन योगी किसी से मिलने नहीं दे रहे हैं। इतने दिनों के बाद अब योगी आदित्यनाथ का ब्यान आया है। ये ब्यान उन्होेने ट्विटर पर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा-उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
ये भी पढें- हाथरस गैंगरेप पीडिता के घर जा रहे सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लेकिन योगी को इतनी देर क्यूं लगी। जब रीति-रिवाजों से हटकर पुलिस ने पीडिता का अंतिम संस्कार रात में क्यूं कराया। पीडिता का रात में अंतिम संस्कार घर के अनुमति के बिना क्यूं कराया। ये ट्वीट जब आता तो शायद जब आती तो बात कुछ और होती।
हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक है और पीड़िता के परिवार के साथ सरकार का व्यवहार ठीक नहीं है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 2, 2020
हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि 'सेवक' हैं: माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी pic.twitter.com/Z2XJy9cByW
ये भी पढें- हाथरस गैंगरेप पीडिता के परिवार पर दबाव बनाते दिखे हाथरस के डीएम
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team