नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने आज टीजीटी और पीजीटी टीचर्स की 15,508 बंपर भर्तिया निकाली हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने ये भर्तियां चार साल के लंबे इंतजार के बाद निकाली गयी है। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आज (गुरुवार) से शुरू कर दी गयी है।
इसमें टीजीटी के लिए 12,913 पदों को और पीजीटी (प्रवक्ता) के 2595 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन के द्वारा पंजीकरण upsessb.org की वेबसाइट पर किया जा सकेगा।
ऑन लाइन फार्म भरने की प्रक्रिया आज से 29 अक्टूबर 2020 शुरु हो गयी है और फार्म भरने का आखिरी तारीख 29 नवंबर रखी गयी है। तो वहीं छात्र एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन पूर्व डाउनलोड कर सकेंगे। जिसका एसएमएस छात्रों के फोन पर आयेगा। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गयी है।
ये भी पढें-केशुभाई पटेल के निधन से दुखी हुए मोदी, देखें वीडियो
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team