नयी दिल्लीः कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा के रुप में उभरे हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब उनके पास मदद के लिए गुहार न लगाई गयी हो। मदद के आंकडे सोनू सूद ने स्वंय ट्विटर पर कई बार जारी किये हैं। वह लगातार बेसहारा, मजदूर और गरीबों की मदद कर रहे हैं। कई बार तो उनके फैन्स ने उन्हें ‘ब्रदर ऑफ नेशन’ कह कर पुकारा और कई बार तो फैंस ने ‘भारत रत्न’ की मांग सरकार से की है।
कोरोना काल में जब किसी को कहीं से मदद नहीं मिलती तो उसे केवल एक ही सहारा नजर आता है, वह है अभिनेता सोनू सूद। इस लिए सोनू सूद ने आज ट्विटर एक ट्विट जारी कर कहा कि गरीब अपनी किस्मत के कारण हारता है और अमीर अपनी नीयत के कारण।
ग़रीब अपनी क़िस्मत के कारण हारता है और अमीर अपनी नीयत के कारण हारता है।
— sonu sood (@SonuSood) October 12, 2020
अभिनेता सोनू सूद के फैंस कर रहे भारत रत्न की मांग
वहीं फैंस भी सोनू सूद को बहुत प्यार करते हैं। एक फैन से ट्विटर एक ट्विट जारी कर कहा कि जब देश में ही नहीं पूरे विश्व की जनता, नेता, अमीर बाहर निकलने से डर रहे थे, तो रात के अंधेरे में एक अनजान शख़्स लोगों को जीवनदान दे रहा था। आएये एक मुहिम चलाते हैं और कुछ अपना फर्ज भी निभाते हैं। इस तरह सोनू सूद के फैंस अब सरकार से सोनू सूद के लिए भारत रत्न की मांग करने लगे हैं।
ये भी पढें- सोनू सूद इंडोनेशिया में फसे इस बैडमिंटन खिलाडी को लाए भारत वापस, सरकार से मदद मांग कर हार चुका था खिलाडी।
जब देश ही नहीं पूरे विश्व की जनता, नेता,अमीर बाहर निकलने से डर रहे थे तो रात के अंधेरे में एक अनजान शख़्स लोगों को जीवनदान दे रहा था।
— om prakash shukla🙏 (@omshuklaa) October 12, 2020
आइए एक मुहिम चलाते हैं
कुछ अपना भी फर्ज़ निभाते हैं@SonuSood @FcSonuSood @MiraniDeepak @SonuVishalFC @GovindAgarwal_ #BharatRatnaForSonuSood pic.twitter.com/TDuRSc1zrp
ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद ने पॉप कोर्न बेचने वाले बच्चे को क्यूं पहुंचाया स्मार्ट फोन।
उन्होंने ये भी कहा कि याद रहे- सिर्फ सहानुभूति से किसी का पेट नहीं भरता है। किसी का पेट केवल व केवल मदद से ही भरता है।
याद रहे सिर्फ़ सहानुभूति से कभी किसी का पेट नहीं भरा।
— sonu sood (@SonuSood) October 12, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team