अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा, नार्को टेस्ट पीडिता के परिवार का नहीं बल्कि उन अधिकारियों को होना चाहिए जिन्होंने ‘केस’ को अंजाम दिया।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना कहा नार्को टेस्ट पीडिता के परिवार का नहीं बल्कि उन अधिकारियों का होना चाहिए ‘केस’ को अंजाम दिया।

नयी दिल्लीः ‘हाथरस गैंगरेप केस’ को लेकर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिन-प्रतिदिन घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अब योगी सरकार पर ये कह कर निशाना साधा है कि नार्को टेस्ट पीडिता के परिवार का नहीं बल्कि उन अधिकारियों का होना चाहिए, जिन्होंने इस ‘केस’ को अंजाम तक पहुंचाया है। जिससे ये सच उजागर हो कि उन्होंने किसके ‘महा-आदेश’ पर ऐसा किया।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘कि असली गुनाहगार कितनी भी परतें ओढ़ लें लेकिन एक दिन सच सामने आयेगा और आज की सत्ता का राज जाएगा’।

बता दें कि, पीडिता के परिवार ने भी नार्को टेस्ट कराने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे क्योंकि हम झूट नहीं बोल रहे हैं. बल्कि उन्होंने डीएम और एसपी के नार्को टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी झूट बोल रहे हैं इस लिए उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए। डीएम और एसपी परिवार को धमका रहे हैं तथा ब्यान बदलनाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढें- हाथरस गैंग रेप पीडिता के गांव धरने पर जार रहे सपा के नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अखिलेश यादव बोले न्याय तो दूर मामला झूटा साबित करना चाहती है सरकार

समाजवादी सुप्रीमों ने ये कह कर भी योगी पर निशाना साधा है कि सरकार न्याय तो दूर बल्कि मामला झूटा साबित करना चाहती है। इतने दिनों में सरकार न्याय नहीं दिला पायी। योगी सरकार कुछ भी कर ले सच सामने आकर ही रहेगा।

ये पढें- शिवसेना नेता संजय रावत ने भी योगी पर यह कर निशाना साधा है कि अगर सरकार सही है तो मीडिया पर क्यूं लगा रही है पावंदी।

इलाहाबाद में भी प्रदर्शन

इलाहबाद में भी आज सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। पीडिता को न्याय दिलाने के लिए हुए धरने में खूब झडप देखने को मिली।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates