नयी दिल्लीः ‘हाथरस गैंगरेप केस’ को लेकर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिन-प्रतिदिन घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अब योगी सरकार पर ये कह कर निशाना साधा है कि नार्को टेस्ट पीडिता के परिवार का नहीं बल्कि उन अधिकारियों का होना चाहिए, जिन्होंने इस ‘केस’ को अंजाम तक पहुंचाया है। जिससे ये सच उजागर हो कि उन्होंने किसके ‘महा-आदेश’ पर ऐसा किया।
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘कि असली गुनाहगार कितनी भी परतें ओढ़ लें लेकिन एक दिन सच सामने आयेगा और आज की सत्ता का राज जाएगा’।
‘हाथरस कांड’ में मृतका के परिजनों का नहीं बल्कि उन अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिए जिन्होंने इस कांड को अंजाम दिया, जिससे ये सच उजागर हो कि उन्होंने किसके ‘महा-आदेश’ पर ऐसा किया.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2020
असली गुनाहगार कितनी भी परतें ओढ़ लें लेकिन एक दिन सच सामने आयेगा और आज की सत्ता का राज जाएगा.
बता दें कि, पीडिता के परिवार ने भी नार्को टेस्ट कराने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम नार्को टेस्ट नहीं कराएंगे क्योंकि हम झूट नहीं बोल रहे हैं. बल्कि उन्होंने डीएम और एसपी के नार्को टेस्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी झूट बोल रहे हैं इस लिए उनका नार्को टेस्ट होना चाहिए। डीएम और एसपी परिवार को धमका रहे हैं तथा ब्यान बदलनाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढें- हाथरस गैंग रेप पीडिता के गांव धरने पर जार रहे सपा के नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अखिलेश यादव बोले न्याय तो दूर मामला झूटा साबित करना चाहती है सरकार
समाजवादी सुप्रीमों ने ये कह कर भी योगी पर निशाना साधा है कि सरकार न्याय तो दूर बल्कि मामला झूटा साबित करना चाहती है। इतने दिनों में सरकार न्याय नहीं दिला पायी। योगी सरकार कुछ भी कर ले सच सामने आकर ही रहेगा।
शर्मनाक! 'हाथरस की बेटी' की मृत्यु के इतने दिनों बाद भी भाजपा सरकार उसे न्याय दिलाना तो दूर बल्कि उसके साथ हुई घटना को झुठलाने में लगी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2020
सरकार चाहे जितनी भी कोशिशें कर ले 'सच' जनता के सामने आकर ही रहेगा। pic.twitter.com/RC12PcOV5I
इलाहाबाद में भी प्रदर्शन
इलाहबाद में भी आज सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। पीडिता को न्याय दिलाने के लिए हुए धरने में खूब झडप देखने को मिली।
आज इलाहाबाद में ‘हाथरस की बेटी’ के लिए इंसाफ़ की गुहार लगाती सपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के ‘यूनिफ़ार्मवाले गुंडों’ ने जो अभद्रता की है, वह दर्शाती है कि भाजपाइयों की निगाह में नारी का कोई सम्मान नहीं हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2020
भाजपा बेटी बचाओ की जगह ‘बेटी जलाओ’ के स्तर तक गिर गयी है. pic.twitter.com/OejkDvQf5K
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team