नयी दिल्लीः जहां एक तरफ बिहार विधान सभा में पहले चरण की वोटिंंग जारी है। वहीं मुंगेर में हुयी घटना को लेकर तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति के मुखिया चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को आडे हाथों लिया है। पहले तेजस्वी ने मुंगेर गोली कांड के लिए नीतीश सरकार को कटघरे में किया, तो अब चिराग पासवान ने सीधा-सीधा नीतीश कुमार को मुंगेर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
चिराग पासवान ने कहा कि मुंगेर में गोली बारी के लिए नीतिश सरकार जिम्मेदार है। जिससे एक व्यक्ति की जान चली गयी और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर ये कह कर भी निशाना साधा कि मुख्यमंत्री जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं। मुंगेर घटना की जांच होनी चाहिए।
Who is responsible for the firing & lathicharge incident in Munger? Chief Minister is now playing the role of General Dyer who ordered the Jallianwalah massacre. I am sure CM is responsible for the incident, an investigation should be done: Chirag Paswan, LJP #BiharElections pic.twitter.com/4uCHsXwOX5
— ANI (@ANI) October 28, 2020
तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना
वहीं तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी से पर ये कह कर हमला बोला कि मुंगेर में हुयी गोली कांड में वर्तमान में मौजूद डबल इंजन (नीतिश+ बीजेपी) की सरकार का हाथ है। इस लिए तेजस्वी ने सुशील मोदी से सवाल पूछा कि पुलिस को गोली चलाने की अनुमति किसने दी। जिससे पुलिस ने जनरल डायर की तरह फायरिंग की और एक व्यक्ति की जान चली गयी।
We condemn firing by police in Munger, in which 1 person was killed. This double-engine govt definitely had a role in it. We want to ask Dy CM Sushil Modi, who gave permission to become General Dyer? We want High Court-monitored probe: RJD leader Tejashwi Yadav on Munger incident pic.twitter.com/NlXiajkxwg
— ANI (@ANI) October 28, 2020
तेजस्वी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने हाईकोर्ट की निगरानी ने मुंगेर घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम घटना की हाईकोर्ट से जांच कराने की मांग चाहते हैं।
कल घटी थी बिहार के मुंगेर में घटना
मां दूर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान सोमवार की देर रात पुलिस और आम लोगों के द्वारा हुयी हिंसक झडप में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, वहीं 6 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। एडीजी की निगरानी में जांच जारी है। साथ ही तनाव को देखते हुए पारा मिलिट्री फोर्स और बिहार पुलिस के जवान संयुक्त रुप से गस्त लगा रहे हैं।
ये भी पढें- 48 साल की उम्र में मंदिरा बेदी के घर आयी नंही परी, ‘बेटे वीर’ ने किया स्वागत
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team