नयी दिल्लीः दिल्ली सरकार, दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी हुयी है। दिल्ली सरकार पहले ही ‘युद्ध प्रदुषण के विरुद्ध अभियान’ छेड चुकी है। लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध योजना’ में एक और कडी आज जोड दी है। युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध योजना में केजरीवाल ने एक और कडी ये जोड दी है कि आज कैबिनेट मीटिंग में फ्री ट्रांसप्लांटेशन पोलिसी पास कर दी गयी है।
जिसके तहत केजरीवाल सरकार स्मॉग टावर समेत ट्री प्लांटेशन करेगी। ताकि दिल्ली को प्रदूषण से बचाया जा सके। इस तरह दिल्ली देश का पहला राज्य होगा, जहां इस तरह की पोलिसी लागू की गयी है।
प्रदूषण से लड़ने के लिए "युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान" शुरू किया गया है।
— AAP (@AamAadmiParty) October 9, 2020
इसी कड़ी में आज कैबिनेट मीटिंग में 'Tree Transplantation' पाॅलिसी पास कर दी गई है। दिल्ली देश का पहला राज्य है जहां इस पॉलिसी को लागू किया गया हैं।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी pic.twitter.com/gM14UU4vbl
केजरीवाल सरकार दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर लगायेगी।
दिल्ली सरकार दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर कनॉट प्लेस में लगाने जा रही है। केजरीवाल ने बताया, कि ये एक पायलट प्रोजेक्ट है। अगर ये सफल होता है तो इसे केजरीवाल सरकार दिल्ली में जगह-जगह लगाएगी। पहला स्माॉग टावर चीन में लगा हुआ है। अब दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर दिल्ली सरकार कनॉट प्लेस में लगाएगी।
ये भी पढें- किस तरह काम करते हैं स्मॉग टावर, चीन में लगा है पहला स्मॉग टावर
दिल्ली सरकार दुनिया का दूसरा स्मॉग टॉवर कनॉट प्लेस पर लगाने जा रही है। ये एक पायलट प्रोजेक्ट है। अगर ये सफल होता है तो इसे हम दिल्ली में जगह-जगह लगाएंगे।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/FwM6O3sLcC
— AAP (@AamAadmiParty) October 9, 2020
80 प्रतिशत ट्री प्लान्टेशन होगा
दिल्ली सरकार, दिल्ली में ट्रांसप्लान्टेशन पोलिसी के तहत विकास कार्य में बाधा बन रहे 80 प्रतिशत पेडों को काटने के बजाए ट्रांसप्लांट कराएगी। केजरीवाल ने ये भी बताया कि जिस भी कंपनी को ये काम दिया जाएगा, उसे ये सुनिश्चित करना होगी कि ट्रांसप्लान्ट किये गये 80 प्रतिशत पेड़ जिन्दा रहने चाहिए।
'Tree transplantation policy' के तहत विकास कार्य में बाधा बन रहे 80% पेड़ों को काटने के बजाए ट्रांसप्लांट किया जायेगा ।
— AAP (@AamAadmiParty) October 9, 2020
जिस भी कम्पनी को ये काम दिया जायेगा उसे ये सुनिश्चित करना होगा की ट्रांसप्लांट किए 80% पेड़ जिन्दा बने रहें।-माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/eSKZHTXQDR
इस लिए इस योजना को सफल बनाने के लिए ऐसी एजेंसी को हायर किया जाएगा जो अपने कार्य निुषण हो और बेहतर तरीके से कर सके क्यूंकि इस एजेंसी को भुगतान तभी किया जाएगा, जब एक साल के बाद ट्रांसप्लांट किये गये पौधे बचें रहेंग अन्यथा पेमेंट काट दी जाएगी। जिसके लिए दिल्ली सरकार एक फ्री ट्री प्लांटेशन सेल फी बनाने जा रही है।
ये भी पढें- दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ दिन पहले शुरु की थी ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध योजना’।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team