नयी दिल्लीः गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का आज 92 साल की उम्र में निधन हो गया। गुजरात में बीजेपी की नींव रखने में केशुभाई पटेल की अमह भूमिका थी, इसी लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने पिता तुल्य मानते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचलित न्यूज एएनआई एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, मैं उन्हें पिता के समान मानता था। आज उनके जाने से मैं बहुत दुखी हूं। पीएम ने कहा कि मैं कल्पना ही नहीं कर सकता हूं, मैं बहुत दुखी हूं, बहुत स्तब्ध हूं। केशुभाई का जाना मेरे लिए एक पिता का जाना है। उनका जाना मेरे लिए ऐसी कमी है, जो कभी भी पूरी नहीं होसकती है। करीब 6 दशक का सार्वजनकि जीवन और अखंड रुप से एक ही लक्ष्य राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र हित रहा है। ये भी पढें- क्या मौनी राय शादी कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर डाली चौकाने वाली पोस्ट
#WATCH | I am very sad over the demise of Keshu bhai (Former CM of Gujarat). He was like a father figure to me. His absence is irreplaceable: PM Narendra Modi pic.twitter.com/0nL81IOaB5
— ANI (@ANI) October 29, 2020
व्यक्तित्व के धनी थे केशुभाई पटेल
मोदी ने बताया कि केशुभाई एक विराट व्यक्तिव्व के धनी थे। एक तरफ व्यवहार में सौम्यता और दूसरी तरफ फैसले लेने के लिए दृढ इच्छा शक्ति उनकी बहुत बढी खासियत थी। उन्होंने अपने जीवन का प्रतिपल समाज के लिए, समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।
उनका हर कार्य गुजरात के विकास के लिए रहा। वह एक साधारण किसाना परिवार से निकल कर ऊंचाइयों तक पहुंचे। इसी लिए वह हर किसान के दुख भलीभांति समझते थे। उन्होंने विधायक रहते हुए, सांसद रहते हुए, मंत्री या फिर मुख्यमंत्री रहते हुए, अपनी योजनाओं व फैसलों में किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। गांव, गरीब व किसान के जावन को आसान बनाने के लिए उन्होंने जो काम किया वह पीडियो को प्रेरित करता रहेगा।
ये भी पढें-अभिनेत्री काजल अग्रवाल कर रही हैं इस बिजनेसमैन से शादी
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team