नयी दिल्लीः हाथरस गैंगरेप केस को लेकर बवाल अभी जारी है। पीडिता के नाम पर ऐसी राजनीति भले ही पहले कभी देखी हो। एक तरफ योगी सरकार है तो दूसरी तरफ देश की अन्य राजनीतिक पार्टियां। न्याय के नाम पर ऐसी राजनीति देश की अन्य राजनीतिक पार्टिया योगी सरकार पर दबाव बनाती दिख रही हैं तो वहीं हटी योगी सरकार भी मीडिया और राजनीतिक पार्टियों को किसी भी कीमत पर पीडिता के गांव जाने नहीं दे रही है। योगी सरकार इतनी डरी हुयी क्यूं है।
ये भी पढें- अक्षय के बाद हाथरस केस को लेकर करीना का देश पर फूटा गुस्सा।
आज ‘हाथरस की बेटी’ के लिए ‘मौन व्रत’ रख धरने पर बैठने जा रहे सपा के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों को भाजपा सरकार ने गिरफ़्तार करके बापू-शास्त्री की जंयती के दिन सत्य की आवाज़ अहिंसक तरीक़े से दबाई है. निंदनीय!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 2, 2020
सपा हाथरस के डीएम, एसपी पर FIR की माँग करती है.#Hathras#NoMoreBJP pic.twitter.com/EDkI70o2ao
जहां कल राहुल गांधी को पुलिस ने नोएडा हाइवे पर रोक लिया तो आज टीएसी और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी को भी पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने किसी को भी पीडिता के परिवार से मिलने नहीं दिया । कल दिन भर राजनीति की ऐसी उठक पठक देखने को मिली । वैसी ही राजनीति आज फिर गर्मा गयी है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, आज ‘हाथरस की बेटी’ के लिए ‘मौन व्रत’ रख धरने पर बैठने जा रहे सपा के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों को भाजपा सरकार ने गिरफ़्तार करके बापू-शास्त्री की जंयती के दिन सत्य की आवाज़ अहिंसक तरीक़े से दबाई है. निंदनीय!
ये भी पढें- हाथरस के डीएम साहब पीडिता के परिवार को धमकाते दिख, वीडियो वारल
टीएमसी के नेताओं को भी नहीं दिया मिलने।
हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पीडिता के परिवार से मिलने टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल पीडिता के परिवार से मिलने जा रहा था, जिसमें डेरेक ओ ब्रेयान शामिल थे। टीएम सी के इस प्रतिनिधिमंडल को हाथरस की सीमा पर ही रोक दिया गया है।
A TMC delegation, including Derek O'Brien, stopped at Hathras border. They were on their way to meet the family of the victim of #Hathras incident. pic.twitter.com/v1fYKsqfh5
— ANI (@ANI) October 2, 2020
इसमें उनको रोंका हीन नहीं गया बल्कि उनके साथ धक्कामुक्की की गयी। जिसके चलते वह जमीन पर गिर गये। जिसे वीडियों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं उनके साथ धक्कामुक्की हुयी जिससे वे जमान पर गर गये। ये निम्न वीडियों में स्पष्ट देखा जा सकता है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team