नयी दिल्लीः हाथरस की घटना अभी ठंडी ही नहीं हुयी थी कि यूपी के बलरामपुर में एक और दिल को दहलाने वाली घटना सामने आ गयी है। घटना यूपी के बलरामपुर की है। जहां स्कूल की एक छात्रा के साथ जघन्य अपराध किया गया। छात्रा की मां के अनुसार, छात्रा सुबह 10 बजे विमला विक्रम कॉलेज में एडमिशन कराने गयी थी। लौटते समय तीन-चार लडकों ने उसे रुकने लिए हाथ दिया फिर जबरन गाडी में उसे डाल लिया और उसे इंजेक्शन लगाकर अपने कमरे में ले गये वहां उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पीडिता के साथ बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसके पैर तोड दिये और कमर तोड दी।
उसके बाद छात्रा को उन्होंने फेंक दिया जिसे एक रिक्शावाला घर पर लेकर आया। दरिंदो ने स्वंय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे उसके घर के लिए एक रिक्शे पर लाद कर भेज दिया। यूपी के बलरामपुर का ये मामला दिल को दहला देने वाला है कि अभी हाथरस का मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि फिर एक मामला सामने आ गया।
छात्रा न उठ पा रही थी, न बैठ पा रही थी, उसके मुंह से आवाज तक नहीं निकल पा रही थी। दरिंदों ने छात्रा के साथ बलात्कार ही नहीं किया बल्कि उसको अपंग बना दिया। यूपी के अपराधियों को कानूनू व्यवस्था का डर नही रहा है। यूपी की कानून व्यवस्था चरमरा गयी है।
After Hathras incident, I hoped UP govt will take action against people committing crimes against women. But a similar crime has been committed against a Dalit student in Balrampur. Under BJP’s UP govt, criminals, mafias & rapists are having a free run: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/Y8laGLdm6z
— ANI (@ANI) October 1, 2020
मायावती ने योगी से मांगा इस्तीफा
यूपी में बढ रहे बलात्कार के केस को लेकर आज मायवती ने योगी पर निशान साधा. मायावती ने कहाकि यदि योगी महिलाओं को सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि उन्हें उनके स्थान- “गोरखनाथ मठ” पर भेजदेना चाहिए।
#WATCH | UP CM Yogi Adityanath should resign if he can’t ensure safety to women. I urge the Central govt to send him to his place – Gorakhnath Math. If he doesn’t like the temple, he should be given the task of Ram Temple construction: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/tYodWKxECT
— ANI (@ANI) October 1, 2020
महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा इस्तीफा दें योगी।
यूपी में बढ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हमने पिछले महीने योगी आदित्यनाथ को दूसरों को सलाह देते देखा लेकिन मैं उन्हें अपने राज्य की देखभाल करने और वहां प्रचलित जंगलराज के खिलाफ कार्यवाही करने का सुझाव देता हूं।
We saw Uttar Pradesh CM Yogi Adityanth giving advice to others during the past some months. I suggest him to take care of his state & take strict action against ‘jungle raj’ prevailing there: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh on rape incidents in UP pic.twitter.com/8ks4IQySVw
— ANI (@ANI) October 1, 2020
ये भी पढें- हाथरस गैंगरेप पर अब करीन कपूर का फूटा गुस्सा।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team