नयी दिल्लीः बिहार विधान सभा के पहले चरण के मतदान जारी हैं। राहुल गांधी ने वाल्मिकि नगर (पश्च्मिी चंपारण) में जन सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जम कर मिशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अब प्रधान मंत्री अपनी किसी रैली में व अपने भाषणों में यह नहीं कहते कि वे 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। वह जानते हैं कि वह झूठ बोल रहे थे और लोग भी इसे जानते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि अगर पीएम यहां आते हैं और कहते हैं कि वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे, तो भीड़ उनका पीछा करेगी।
ये भी पढें- तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना कहा, मुंगर गोली कांड में डबल इंजन की सरकार का है हाथ
Now Prime Minister doesn't say in speeches that he'll give jobs to 2 crore youth. He knows he was lying & people also know it. I guarantee, if PM comes here & says he'll give 2 crore jobs, crowd will chase him away: Congress leader Rahul Gandhi in Balmiki Nagar#BiharElections pic.twitter.com/r57DZejgzq
— ANI (@ANI) October 28, 2020
कांग्रेस ने दी सही दिशा
राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस ने देश को दिशा दी। हमने मनरेगा दिया, किसानों का कर्ज माफ किया। हम जानते हैं कि देश को कैसे चलाना है, किसानों के साथ खड़े रहना है और रोजगार पैदा करना है, लेकिन हां, हमारे पास एक चीज की कमी है-हम झूठ नहीं जानते। हम झूठ बोलने में उसका (पीएम) मुकाबला नहीं कर सकते।
ये भी पढें- लोक जनशक्ति पार्टी के नते चिराग पासवान ने सीधा नीतीश को ठहराया मुंगेर गोली कांड का जिम्मेदार
Congress gave direction to the country. We gave MNREGA, waived off farmers' loans. We know how to run the country, stand with farmers and generate employment, but yes, we do lack one thing – we don't know how to lie. We cannot compete with him (PM) at lying: Rahul Gandhi https://t.co/AAgU2Jf71V
— ANI (@ANI) October 28, 2020
फिर राहुल ने आगे कहा कि, विमुद्रीकरण ( Demonetisation)और लॉकडाउन(Lockdown) का मकसद एक ही था।इसका उद्देश्य छोटे किसानों, छोटे व्यवसायों, व्यापारियों और मजदूरों को नष्ट करना था।
ये भी पढें- 48 की उम्र में एक बार फिर मां बनी मंदिरा बेदी, बेटे वीर ने किया स्वागत
The motive of demonetisation & lockdown was the same. It was aimed at destroying small farmers, small businesses, traders and labourers: Congress leader Rahul Gandhi in Balmiki Nagar#BiharElections pic.twitter.com/Sc8anVXJhf
— ANI (@ANI) October 28, 2020
भीड़ में किसी व्यक्ति को चिल्लाते हुए सुनने के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनसे पूछा, “क्या आपने पकौडों को भून लिया है? आपको नीतीश जी और पीएम जी को कुछ देना चाहिए, जब वे यहां आते हैं।”
#WATCH: After hearing a person shouting in the crowd, Congress leader Rahul Gandhi asks him, "Did you fry pakoras? You should offer some to Nitish ji and PM ji when they come here next."#BiharElections pic.twitter.com/72SEdPzaeD
— ANI (@ANI) October 28, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team