नयी दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस (coronavirus India) के मामले भारत में तेजी से घट-बढ रहे हैं। कोरोना अभी भी अपनी गति पर है। कभी कम तो कभी ज्यादा की स्थिति बनी हुयी है। इस लिए ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरुरी’ का ध्यान रखें। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,164 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब भी अपनी गति पर है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 449 लोगों की जान चली गयी है।
With 29,164 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 88,74,291. With 449 new deaths, toll mounts to 1,30,519
— ANI (@ANI) November 17, 2020
Total active cases at 4,53,401 after a decrease of 12,077 in the last 24 hrs
Total discharged cases at 82,90,371 with 40,791 new discharges in last 24 hrs pic.twitter.com/yhSiFAw0bJ
आप को बता दें कि भारत में कोरोन वायरस (coronavirus India) अभी भी कुछ राज्यों में विकराल रुप धारण किये हुए है। हां पिछले रिकोर्ड को देखते हुए कोरोना के मामलों में कुछ जगहों पर कमी भी देखी गयी है। तो वहीं मृत्यु दर में कमी भी देखी गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 449 लोगों की मृत्यु हो गयी है। साथ ही कोरोना वायरस के भारत में मरीज 88 लाख से ज्यादा हो गये हैं।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 88,74,291 हो गये हैं। इनमें से 4,53,401 एक्टिव केस हैं। वहीं 82,90,371 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 1,30,519 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अब तक हुये टेस्ट / News Corona
Indian Council Of Medical Research (ICMR) के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना के कुल 12,65,42,907 मरीजों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया है।
A total of 12,65,42,907 samples tested for #COVID19 up to 16th November. Of these, 8,44,382 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/sakhmHPEmP
— ANI (@ANI) November 17, 2020
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team