नयी दिल्लीः क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का आज 32वां जन्म दिन है। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते है। वे सन 2008 में 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 को को नई दिल्ली में हुया था। वर्तमान में विराट का यह 32वां जन्म दिन है। विराट कोहली का उप-नाम चीकू है।
Happy birthday @imVkohli. Best wishes & lots of success ahead.#HappyBirthdayViratKohili 🎉🎉 pic.twitter.com/Q6zDGIclTw
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 5, 2020
यहां से हुयी सफलता की शुरुआत
कोहली ने मलेशिया में 2008 अंडर -19 विश्व कप में भारत को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई और कुछ महीने बाद, 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। शुरुआत में यह रिजर्व बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। लेकिन उन्होंने जल्द ही खुद को एकदिवसीय क्रिकेट में मध्य क्रम में नियमित रूप से खुद को तैयार किया और 2011 क्रिकेट विश्व कप में मिली जीत में हिस्सा थे।
उन्होंने 2011 मेंटेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 2013 आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक के साथ उन्होंने ‘ओडीआई स्पेशलिस्ट’ का टैग पाया। 2013 में पहली बार आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने के बाद, कोहली ने ट्वेन्टी-20 क्रिकेटअंतर्राष्ट्रीय में भी सफलता पाई और आईसीसी वर्ल्ड ट्वेन्टी-20 (2014और 2016) में दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। यो भी पढें- अपने जन्म दिन पर निर्वस्त्र होकर समुंद्र बीच पर दौडे सुपर मॉडल मिलिंद सोमन।
ऐसे बने कप्तान
कोहली को 2012 में वनडे टीम के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया और 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की टेस्ट क्रिकेट में सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें टेस्ट में कप्तानी सौंप दी गई। 2017 के शुरुआत में धोनी के कप्तानी से हटने के बाद वह सीमित ओवरों के कप्तान बने। वर्तमान में एकदिवसीय क्रिकेट में कोहली दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज है। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार और 11 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है, जो क्रमशः 205 और 222 पारियों में बनाए।
विराट कोहली इतने पुरस्कारों से नवाजे गये।
कोहली 2017 और 2018 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रोफी ( आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर) जैसे कई पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता रहे हैं; आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर 2018; आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2012, 2017 और 2018 में और 2016, 2017 और 2018 में विज्डन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड रहे है। 2013 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार 2017 में पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया।
2018 में ईएसपीएन ने कोहली को दुनिया के सबसे प्रसिद्ध एथलीटों में से एक और फोर्ब्स ने सबसे मूल्यवान एथलीट ब्रांडों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। 2018 में, टाइम पत्रिका ने कोहली को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक चुना। कोहली युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गये है! विराट कोहली वर्तमान में तीनों फार्मेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी 20) के सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज हैं।
ये भी पढें- अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team