नयी दिल्लीः दिल्ली में कोरोना (Delhi corona) का रिकवरी रेट 91 फीसदी से भी अधिक है और मृत्यु दर 1 फीसदी से कुछ अधिक है फिर भी कोरोना है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की इस चपेट में वीआईपी भी लगातार आ रहे हैं। जी हां दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज कोरोना की चपेट में आ गये हैं।
उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी। उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था । जिसकी रिपोर्ट पोजिटिव आयी है इस लिए पिछले कुछ दिनों से जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं। कृप्या वह अपना ध्यान रखें व टेस्ट करवा लें।
Delhi Environment Minister Gopal Rai tests positive for #COVID19 pic.twitter.com/dQB9IMATXB
— ANI (@ANI) November 26, 2020
आप को बता दें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पोजिटि हो गये थे। दिल्ली में कोरोना (Delhi corona) की रफ्तार बरकरार है। जिसके लिए दिल्ली सरकार हर बेहतर काम कर रही है। दिल्ली में कोरोना के 5,45,787 मामले हो गए हैं. अब तक 8720 लोगों की जान जा चुकी है
ये भी पढें- नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कांग्रेस के चाणक्य कहे जाते थे।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team