Rajinikanth की फिल्म ‘अन्नाथे’ की रोकी गयी शूटिंग, लेकिन थलाइवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को ब्लड प्रेशर (blood pressure) में गंभीर उतार-चढ़ाव ’के कारण हैदराबाद (Hyderabad) के जुबली हिल्स,के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हैदराबादः सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की आगामी फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग रोक दी गयी है। फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते रोक दी गयी है। बता दें कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शुटिंग कर रहे 8 मेंबर कोरोना पोजिटिव पाए गये हैं। थलाइवा फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।

Rajinikanth की फिल्म ‘अन्नाथे’ की रोकी गयी शूटिंग, लेकिन थलाइवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव।
अभिनेता, रजनीकांत

लेकिन 8 क्रूमंबरर्स को कोरोना होने की पुष्टि होने के कारण फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग कुछ दिन के लिए रोक दी गयी है। परन्तु खुशी की बात ये है कि सुपरस्टार रजनीकान्त (Rajinikanth) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वह स्वस्थ हैं। इस लिए क्रू मेंबर्स के कोरोना निगेटिव होने के बाद जल्द ही ‘अन्नाथे’ की शूटिंग की जाएगी। ये भी पढें- जीजा साले की जबरदस्त केमेस्ट्री सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिम’ का टीजर आउट

Rajinikanth जल्द शुरु करेंगे राजनीतिक पारी।

थलाइवा इस बात की पुष्टि पहले ही कर चुके हैं किवह नव वर्ष पर नयी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं। वह 2017 से नयी पार्टी बनाने की बात कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने जल्द ही उन सब अटकलों पर विराम लगा दिया था कि वह नये साल में अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे। जिसका ऐलान वह 31 दिसंबर को करेंगे। पढें- मिस बर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने मालदीव के समुंदर बीच से शेयर की हॉट फोटो, फैंस कर रहे हैं बार-बार शेयर

रजनीकान्त ने 2018 में ये बताया था कि उनकी पार्टी का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है लेकिन 2020 आते-आते उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया कि वह नव वर्ष पर अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंन कुछ समय पहले ये भी स्पष्ट किया था कि , वह राजनीति में बदलाव चाहते हैं इसलिए वह मुख्यमंत्री का पद ग्रहण नहीं करेंगे। पढें- सिंगर नेहा कक्कर ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर, फैंस आश्चचर्यचकित।

भ्रमण करना चाहते थे।

रजनीकांत विधान सभा चुनाव लडेंगे इस लिए वह पहले से चुनाव क्षेत्रों का दौरा करना चाहते थे लेकिन कोरना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका परन्तु अब थलाइवा पूरा फोकस अपनी राजनीतिक करियर पर करना चाहते हैं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates