नयी दिल्लीः आज किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का 23वां दिन है लेकिन सरकार और किसानों के बीच ‘किसान कानूनों’ को लेकर कोई निर्णय नहीं निकल पाया है। सरकार संशोधन करने को तैयार है लेकिन किसान ‘किसान कानून’ की वापसी से कम कुछ नहीं चाहते हैं।
आज किसान आंदोलन को अभिनेत्री स्वरा (Swara Bhaskar) भास्कर ने भी ज्वाइन कर लिए है। स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इससे पहले भी मोदी सरकार की योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाती आयी हैं। इससे पहले उन्होंने सीएए और एनपीआर जैसी योजनाओं को लेकर भी सरकार का विराध करती आयी हैं।
आज फिर स्वरा इन किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ व किसान के समर्थन में सामने आयीं हैं स्वरा इससे पहले भी मोदी सरकार के विरुद्ध आंदोलन कर चुकीं हैं।
स्वरा ने एक मीडिया हाउस के दिया साक्षात्कार मेे कहा कि वह किसान नहीं हैं लेकिन रोटी से उनका नाता किसी से छुपा नहीं है।
ये भी पढें-किसान आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे चिपको आंदोलन के प्रेणता ‘सुन्दर लाल बहुगुणा’।
किसान आंदोलन से संबंधित अन्य ट्विट नीचे
आदत के अनुसार मोदी जी ने आज फिर असत्याग्रह किया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2020
किसानों की बात सुनो, कृषि विरोधी क़ानून वापस लो!
PM Narendra Modi himself had declared that a law on the MSP needs to be implemented. Then why doesn't Modiji listen to Modiji: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/ghZbXcmGVk
— ANI (@ANI) December 18, 2020
Today on behalf United Progressive Alliance, the leaders of the Congress party, CPI, CPI(M), MDMK, DMK and other parties are sitting on one-day hunger strike in support of farmers protesting against the three farms laws in Delhi: Puducherry CM V.Narayanasamy pic.twitter.com/V8kUSupn4W
— ANI (@ANI) December 18, 2020
बीते दिन केजरीवाल के सासंदों ने दिल्ली विधान सभा में किसान कानूनों को फाडा। आम आदमी कार्यकर्ताओं ने भी किसान विरोधी कानूनों जलाया।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team