‘भाबी जी घर पर हैं’ शॉ को मिली नयी ‘अनीता भाबी’ प्रोमो देख गद-गद हुए फैंस !

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
अब चर्चित किरदार को निभाएंगी नेहा पेंडसे (Neha pendse). अब बहुत जल्द ही वह ‘भाबी जी घर हैं’ (Bhabiji Ghar Hain) में सौम्या टंडन (Saumya tandon) की जगह भाबी जी की रुप मे नज़र आयेंगी।

मुंबईः चर्चित शॉ ‘भाबी जी घर हैं’ (Bhabiji Ghar par Hain) को सौम्या टंडन (Saumya tandon) अलविदा कह चुकी हैं, ये बात सभी जानते हैं लेकिन अब टी.वी शॉ को एक नयी ‘अनीताा भाबी’ मिल चुकी हैं।

जी हां बता दें, अब चर्चित किरदार को निभाएंगी नेहा पेंडसे (Neha pendse). अब बहुत जल्द ही वह ‘भाबी जी घर हैं’ (Bhabiji Ghar Hain) में सौम्या टंडन (Saumya tandon) की जगह भाबी जी की रुप मे नज़र आयेंगी।

उन्होंने इसका प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर शेयर किया है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन आने वाला समय ही यह तय करेगा कि नेहा चर्चित इस चैलेंजिंग किरदार को निभा पाएंगी या नहीं।

सबसे पहले इस शॉ (Bhabiji Ghar Hain) से शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने नाम कमाया फिर शो को अलविदा कह दिया था। उसके बाद उनकी जगह शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) ने उनकी जगह ली थी और अब हाल ही में सौम्या टंडन (Saumya Tandon) भी ‘भाभीजी घर पर हैं’ से अलग हो गई हैं. सौम्या के बाद अब नेहा पेंडसे (Neha Pendse) नई अनीता भाबी के किरदार में नज़र आयेगी।

प्रोमो में निर्देशक ने एक बार फिर अनीता भाबी के वही लटके-झटके दिखाने की कोशिश की है। जिसमें आप तिवारी जी व विभूति और साथ ही अन्य कलाकारों को भी देख सकते हैं कि तरह भाबी जी रिक्से पर बैठकर अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं।

ये भी पढें- वरुण धवन की दुल्हन बनी उनकी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल, जाने कौन है नताशा दलाल?

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates