कैटरीना कैफ की बहन, ‘इसाबेल कैफ’ ने की बॉलीवुड में इंट्री, सलमान ने पोस्ट शेयर कर दिया आशीर्वाद।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

नयी दिल्लीः बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) ने फिल्मी नगरी बॉलीवुड में इंट्री मार ली है। वह अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ फिल्म ‘स्वागतम खुशामदीद’ में नजर आने वाली है। उनके फ्रस्ट लुक पोस्टर को अभिनेता सलमान खान (Salman khan) ने शेयर किया है।

कैटरीना कैफ की बहन, ‘इसाबेल कैफ’(Isabelle Kaif) ने की बॉलीवुड (Bollywood) में इंट्री, सलमान (Salman khan) ने पोस्ट शेयर कर दिया आशीर्वाद।

बॉलीवुड (Bollywood) में अभिनेता सलमान खान (Salman khan) कई न्यूकमर्मस को लॉन्च कर चुके हैं, इस लिए उनको गॉड फादर भी कहा जाता है। इससे पहले सलमान खान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती का फर्स्चलुक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। इस बार भाई जान कटरीना के बहुन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) को प्रमोट कर रहे हैं।

ये भी पढें- Eid पर सिनेमा घरों में रिलीज होगी Salman Khan की फिल्म “Radhe” सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी।

सलमान ने इसाबेल और पुलकिट सम्राट की फिल्म ‘स्वागतम खुशामदीद’ को फर्स्टलुक पोस्टर शेयर करते समय लिखा-“अरे वाह पुल्कू एन्ड इसा, यू आर सो लुकिंग टूगेदर #स्वागतमखुशामदीद…. कॉन्ग्रेट्स. गोड ब्लेस यू. ये भी पढेंः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने फिल्म ‘तांडव’ को अमेज़न प्राइम वीडियो से हटाने के लिए भेजा ‘लीगल नोटिस’ 

यही सेम पोस्ट इसाबेल कैफ और पुलकिट सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउन्ट से शेयर की है। इसाबेल ने पोस्ट शेयर करते समय लिखा कि-आई कान्ट वेट, वहीं पुलकित सम्राट ने लिखा कि- नमस्ते, आदाब अब जल्द ही होगी आप से मुलाकात प्रेजेंन्टिंग द फर्स्टलुक। ये भी पढेंः दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति काइली जेनर ने ये वीडियो शेयर कर उडाए सबके होश।

ये भी पढेंः सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग, पांच लोगों के मरने की खबर।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates